बिहार: भोजपुर एसपी का बड़ा एक्शन, एक थानेदार, दो दारोगा समेत 15 पुलिस वाले सस्पेंड, दो कांस्टेबल गये जेल, वसूली आरोप

भोजपुर एसपी हरिकिशोर राय ने रात में पेट्रोलिंग के दौरान वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है।एक थानेदार,दो दारोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।दो कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कर गये जेल भेज दिया गया है।

आरा। भोजपुर एसपी हरिकिशोर राय ने रात में पेट्रोलिंग के दौरान वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है।एक थानेदार,दो दारोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।दो कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कर गये जेल भेज दिया गया है।

आरा पुलिस महकमें में हड़कंप

एसपी के कड़े एक्शन से आरा पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस स्टेशन की गाड़ी में लगे कैमरा युक्त GPS tracking system से पुलिसकर्मियों की वसूली पकड़ी गयी है। ट्रकों से अवैध वसूली के करने के आरोप एक थानेदार व तीन एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। दो कांस्टेबल ड्राइवर को एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसपी हरि किशोर राय ने बुधवार को यह जानकारी दी है।उल्लेखनीय हैकि हाल के दिनों में पहले भी पांच पुलिसकर्मी वसूली के आरोप में जेल जा चुके है।

रात में पेट्रोलिंग में कर रहे थे वसूली
चांदी पुलिस स्टेशन की पेट्रोलिंग टीम रोज की तरह नाइट पेट्रोलिंग में निकला हुआ था। जिला बल का ड्राइवर शिव कुमार को जीपीएस सिस्टम से ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलते देखा गया। इसके बाद जांच में पकड़े जाने पर कांस्टेबल ड्राइवर के अरेस्टकर लिया गया। जबकि, पेट्रोलिंग पार्टी के एएसआई असरफी लाल को सस्पेंडत कर दिया गया।होमगार्ड जवान गुमानी सिंह, राजेश्वरी मिश्रा तथा  सूर्यवंश राय को छह महीने के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है। इसी तरह संदेश पुलिस स्टेशन के होमगार्ड ड्राइवर धनंजय यादव को ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलने के आरोप में अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। जबकि, पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई दिलीप पासवान, डीएपी जवान जनार्दन कुमार, संजीत यादव व विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

इमादपुर पुलिस स्टेशन में प्राइवेट ड्राइवर रखकर कराई जा रही थी वसूली
पीरो पुलिस सब्डिवीजन के इमादपुर पुलिस स्टेशन में प्राइेवट ड्राइवर धीरज  गुप्ता  सरकारी वाहन चला रहा था। पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूली करने में लगा था। इस मामले में इमादपुर थानाध्यक्ष साजिद अंसारी, पेट्रोलिंग अफसर एएसआई सदानंद पांडेय , बीएमपी जवान संजीत चौधरी, जय प्रकाश पाल और डीएपी कांस्टेबल शिव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने बताया 23 फरवरी की रात में जिन पुलिस स्टेशन के गाड़ियों में कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम लगा है, उसे चेक किया गया। जिसमें तीन मामले पकड़ में आये हैं।