धनबाद: Munidih Mine Mishap में दो मजदूर की मौत, आश्रितो को 16 लाख मुआवजा व इंदु कंपनी में मिलेगी नौकरी

बीसीसीएल की Munidih Mine Mishap में मरने वाले दोनों ठेका मजदूरों के आश्रितो को 16-16 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। इंदु कंपनी में आश्रितों को नौकरी भी दी जायेगी।

धनबाद: Munidih Mine Mishap में दो मजदूर की मौत, आश्रितो को 16 लाख मुआवजा व इंदु कंपनी में मिलेगी नौकरी

धनबाद। बीसीसीएल की मुनीडीह माइंस में एक्सीडेंट में घायल दूसरे मजदूर निर्मल महतो की भी मौत हो गई है। इसके साथ ही माइंस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या दो गयी है। माइंस में मंगलवार की रात साइड वॉल गिरने से कंट्रेक्ट लेबर विजय यादव की मौत हो गयी थी। निर्मल महतो गंभीर रुप से घायल हुए थे। दोनों मजदूरों की मौत से आक्रोशित मजदूरों ने बुधवार को मजदूरों ने मुनीडीह प्रोजेक्ट माइंस का घेराव किया। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की उपस्थिति में मजदूरों प्रतिनिधियों के साथ मैनेजमेंट ने वार्ता की। मैनेजमेंट ने ने दोनों मृतकों को 16-16 लाख रुपये देने पर सहमति जताई। दोनों के आश्रितों को इंदू कंपनी नौकरी देगी। र्वता के बाद आक्रोशित मजदूर शांत हुए। 

धरना पर बैठे मजदूर

मुनीडीह प्रोजेक्ट माइंस एक्सीडेंट में कंट्रेक्ट लेबर  विजय यादव व निर्मल गोराई की मौत के बाद मजदूरों ने बुधवार को आश्रित परिवार को मुआवजा व नियोजन की मांग लेकर मुनीडीह प्रोजेक्ट पिट पर माइंस का काम बंद कर दिया। मृतक के परिजनों  के साथ धरना दिया गया। जीएम ऑफिस में यूनियन नेताओं की बीच चली लंबी वार्ता में मृतक के आश्रित को प्रावधान के अंतर्गत 16-16 लाख अनुदान, कर्मचारी मुआवजा एक्ट के प्रावधानुसार राशि का भुगतान करने, मृतक के मजदूर के आश्रित को इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन देने, दाह-संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये तत्काल देने की बात सहमति बनी। कंपनी के इंश्योरेंस नियमानुसार 6-7 लाख अलग से दिलाने तथा मृतक दोनों परिवारों के एक एक सदस्य को नियोजन व मृतकों के सभी बच्चों को बीसीसीएल के डीएवी में निशुल्क शिक्षा पर सहमति बनी। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। 

वार्ता में जीएम जेएस महापात्रा, वार्ता में इंदू कंपनी प्रतिनिधि आर के शर्मा,प्रमोद कुमार,सुरेश अमोलवार,आश्रित परिवार की ओर से बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो,एके सहाय,एक्स डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह,अर्जुन सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रमेश सिंह, सुरेश तांती के अलावा पूर्व जिप सदस्य पूनम देवी, मानस चटर्जी, श्रीमंत बाउरी, सुंदरी महतो, मनोज सिंह, जीतू सिंह, रुपेश पासवान, अवधेश पासवान, गोपी पासवान, अमित पासवान,आदित्य पासवान, जीतू पासवान,सुदामा पासवान, बबलू मोदक आदि शामिल थे।