बिहार: स्टेट BJP प्रसिडेंट डॉ. संजय जायसवाल को हुई दुर्लभ बीमारी स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम, पटना AIIMS में एडमिट

बिहार बीजेपी के प्रसिडेंट डॉ. संजय जायसवाल (55) को स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी डिटेक्ट हुई है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद फेसबुक लाइव कर दी है। डॉ. जायसवाल अभी पटना एम्स में एडमिट हैं। 

बिहार: स्टेट BJP प्रसिडेंट डॉ. संजय जायसवाल को हुई दुर्लभ बीमारी स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम, पटना AIIMS में एडमिट
संजय जायसवाल (फाइल फोटो)।
  • फेसबुक लाइव कर कहा- अभी किसी से मिल नहीं सकता

पटना। बिहार बीजेपी के प्रसिडेंट डॉ. संजय जायसवाल (55) को स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी डिटेक्ट हुई है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद फेसबुक लाइव कर दी है। डॉ. जायसवाल अभी पटना एम्स में एडमिट हैं। 

बिहार: 22 आइएएस एवं 87प्रशासनिक सेवा के अफसरों का ट्रांसफर,डीडीसी व एसडीओ इधर से उधर
पश्चिमी चंपारण के एमपी डॉ. जायसवाल ने बताया है- 'स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम की चपेट में आये हैं। यह एक ऐसी बीमारी है, इसमें बॉडी खुद अपने खिलाफ काम करने लगता है। बॉडी के बाहरी हिस्से के साथ ही आंख, नाक, कान, गला सूजने लगता है और फटने लगता है। इस बीमारी में बॉडीर के भीतर आंत में भी सूजन होती है। वह गलने लगती है। उन्होंने बताया कि मैं ऐसी स्थिति में हूं कि फिलहाल किसी से मिल नहीं सकता हूं। लगभग एक सप्ताह तक पटना एम्स में ही रहना होगा।

बिहार:कांग्रेस को लायक तो बीजेपी नालायक संतान : दिग्विजय सिंह 

25 अगस्त को ही कोलकाता में हो गयी थी तबीयत खराब

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को ही कोलकाता में उनकी तबीयत खराब हो गई थी। लेकिन काम निपटा कर पटना आने के बाद उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। एम्स के डॉक्टरों से संपर्क किया।जांच करने के बाद पता चला कि वो स्टीवन जान्सन सिंड्रोम नाम की बीमार से ग्रसित हैं। जो कि रेयर बीमारी है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को पकड़ना काफी मुश्किल था लेकिन यहां के डॉक्टरों ने दूसरे दिन ही इस बीमारी के बारे में पता लगा लिया।डॉ जायसवाल ने ने खुद बताया है, दवा लेने के दौरान किसी प्रकार का रिएक्शन होना या दवाएं छोड़ने के बाद किसी प्रकार का रिएक्शन होना होता है। कुछ मुख्य प्रकार की दवाएं जो स्टीवंस जॉन्सन सिंड्रोम का कारण बन सकती हैं, जैसे- गाउट का इलाज करने वाली दवाएं, मानसिक रोग व मिर्गी आदि की रोकथाम करने वाली दवाएं, दर्द निवारक दवाएं और इन्फेक्शन से लड़ने वाली दवाएं हैं।

पेशे से डॉक्टर. संजय जायसवाल का खुद भी बेतिया में एक प्राइवेट क्लीनिक है। उनके पिता मदन प्रसाद जायसवाल भी एमपी थे। संजय जायसवाल ने पटना मेडिकल कॉलेज से MBBS और दरभंगा मेडिकल कॉलेज से MD किया है। पश्चिमी चंपारण के एमपी के तौर पर उनका यह तीसरा कार्यकाल है। संजय जायसवाल की डॉ. मंजू चौधरी भी डॉक्टर हैं। संजय जायसवाल साल 2019 से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम बीमारी
स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम बहुत गंभीर और दुर्लभ बीमारी है। यह एक तरह का संक्रमण है, जिसमें ऐसा लगता है मानो किसी ने बॉडी को जला दिया हो। यह बीमारी बड़ी तेजी से फैलती है। स्टीवन्स और जॉनसन नाम के दो डॉक्टरों ने इस इंफेक्शन का पता लगाया था। उनके नाम से इस बीमारी का नाम रखा गया है। यह बीमारी बुखार के साथ सामने आती है।  फिर त्वचा, श्लेष्म झिल्ली, जननांगों और आंखों को प्रभावित करती है। इसके घाव शरीर में कहीं भी हो सकते हैं। यह बीमारी 10 लाख लोगों में से दो से छह लोगों को होती है।