अमिताभ बच्चन हुए कोरोना संक्रमित, मुंबई के नानावटी हॉस्पीटल में एडमिट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। बिग बी को मुंबई  के नानावटी हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है।

अमिताभ बच्चन हुए कोरोना संक्रमित, मुंबई के नानावटी हॉस्पीटल में एडमिट

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। बिग बी को मुंबई  के नानावटी हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है। नानावटी हॉस्पीटल अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के बेहद करीब हैं।खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी हैं कि उन्हें कोरोना हुआ है। इसके चलते उन्हें मुंबई में नानावटी हॉस्पीटल में एडमिट किया गया हैं।

बिग बी ने ट्वीट कर लिखा है कि  'मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है.. मुझे हॉस्पीटल में एडमिट कर दिया गया है.. हॉस्पीटल अफसरों को सूचित कर रहा है .. फैमिली और स्टाफ का भी टेस्ट हुआ हैं, परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही हैं। पिछले 10 दिनों में मेरे साथ जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया अपनी जांच करा लें!'

अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ
हॉस्पीटल के सोर्सेज के अनुसार अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें शनिवार को रात लगभग 10 बजे हॉस्पीटल  ले जाया गया। हॉस्पीटल के एक डॉक्टर ने कहा, 'वह स्थिर हैं, लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी उम्र और ट्यूबरक्यूलोसिस समेत पिछली बीमारियों को देखते हुए, उनकी हालत में सुधार आने में समय लग सकता है।

उनकी सेहत में जल्द सुधार होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं फैंस

सदी के महानायक बिग कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl वह बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से एक हैंl वह हाल ही में फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आये थेl गुलाबो सिताबो डिजिटल पर रिलीज होनेवाली उनकी पहली फिल्म बनी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा आयुषमान खुराना की अहम भूमिका थींl इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था।बिग बी की सेहत को लेकर आ रही खबरों के चलते फैंस भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गये हैं। उनकी सेहत में जल्द सुधार होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।