धनबाद: बिना पास के दूसरे स्टेट के लोगों की झारखंड के जिलों में इंट्री बैन, कोरोना जागरूकता रथ को रवाना

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए स्टेट गवर्नमेंट के आदेश के आलोक में इंटर स्टेट बोर्डर एरिया को सील कर दिया गया है।

धनबाद: बिना पास के दूसरे स्टेट  के लोगों की झारखंड के जिलों में इंट्री बैन, कोरोना जागरूकता रथ को रवाना

धनबाद। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन रेस हो गया है। स्टेट गवर्नमेंट के आदेश के आलोक में इंटर स्टेट बोर्डर एरिया को सील कर दिया गया है। मैथन व चिरकुंडा में बंगाल बोर्डर सील किया गया है। बिना पास के झारखंड के बाहर किसी भी व्यक्ति जिले में इंट्री बैन कर दी गयी है।
डीसी अमित कुमार, एसएसपी अखलेश बी वरियार व एसडीएम राज महेश्वरम ने शनिवार को मैथन तथा चिरकुण्डा बोर्डर का निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने  बोर्डर पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि दूसरे स्टेट इंट्री करने वालों को स्टेट गवर्नमेंट द्वारा निर्गत पास दिखाना अनिवार्य होगा।बिना पास के झारखंड में इंट्री नही दी जायेगी। उक्त बातें धनबाद जिला उपायुक्त अमित कुमार ने बताया एवं सीमा पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों को सकती से पालन का आदेश दिया गया हैं। बोर्डर पर जल्द ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जायेगी। झारखण्ड में इंट्री करने वाले सभी लोगों को स्क्रीनिग करवाना अनिवार्य होगा।
डीसी, एसएसपी ने किया हरी झंडी दिखाकर कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया 

डीसी लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की 

कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में कोरोना जागरूकता रथ भ्रमण करेगा। डीसी अमित कुमार व एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।
मैके परक डीसीने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना जागरुकता रथ को रवाना किया गया है। यह  प्रतिदिन एक ब्लॉक में भ्रमण करेगा। ही सुदूर क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति सुरक्षित रहने के लिए पंचसूत्र द्वारा जागरूक करेगा।उन्होंने कहा इसके माध्यम से लोगों को घर के बाहर निकलते समय और काम के दौरान मुंह और नाक को मास्क या गमछे या साफ कपड़े से ढक रखने की अपील की जायेगी। साथ ही किसी भी व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाने, गले नहीं मिलने या काम के दौरान एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जायेगा। 

प्रचार वाहन के माध्यम से समय-समय पर हाथों को अच्छी तरह से कम से कम 20 सेकंड तक धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, आंख, नाक या मुंह को नहीं छूने के लिए भी जागरूक किया जायेगा। साथ ही अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक आहार लेने, नियमित अंतराल पर गरम पानी पीने, सूखी खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने सहित अन्य सूत्रों पर जागरूक किया जायेगा।कोरोना जागरूकता रथ 11 जुलाई को धनबाद नगर निगम के वार्ड 11 से 20, 12 जुलाई पूर्वी टुंडी, 13 जुलाई धनबाद नगर निगम के वार्ड 35 से 55, 14 जुलाई को वार्ड 21 से 34, 15 जुलाई को वार्ड एक से 10, 16 को निरसा, 17 को कलियासोल, 18 को एग्यारकुंड, 19 जुलाई को तोपचांची, 20 को टुंडी, 21 को बलियापुर, 22 और 23 को बाघमारा, 24 को चिरकुंडा नगर पर्षद, 25 को धनबाद ब्लॉक तथा 26 जुलाई को गोविंदपुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा।इस अवसर पर डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल व जिला समन्वयक, कोरोना कंट्रोल रूम, रवि प्रकाश सिंह भी उपस्थित थे।
धनबाद क्षेत्र में चलाया गया करोना जागरुकता रथ

जिला जनसंपर्क कार्यालय धनबाद के द्वारा आज  धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर चौक, पॉलिटेक्निक मोड, पूजा टॉकीज, श्रमिक चौक, नया बाजार, बैंक मोड़, धनसर, बरमसिया  हीरापुर चौक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु करोना जागरुकता रथ द्वारा ऑडियो सॉन्ग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय धनबाद के द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव एवं रोकथाम तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हेतु जागरूकता रथ चलाया गया तथा अपने चेहरे को साफ सुथरे  तोलिए रुमाल या मास्क से ढककर रखने की अपील की गई ताकि इस महामारी के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकें l