धनबाद: PMCH में कंफर्मेशन किट खत्म होने से कोरोना टेस्ट बाधित, बड़ी लापरवाही उजागर

PMCH में ट्रूनेट मशीन से जांच में इस्तेमाल होने वाली कंफर्मेशन किट खत्म हो गई है।

धनबाद: PMCH में कंफर्मेशन किट खत्म होने से कोरोना टेस्ट बाधित, बड़ी लापरवाही उजागर
  • ट्रूनेट मशीन से जांच के लिए जरूरी कंफर्मेशन किट खत्म 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़तोरी हो रही है। डॉक्टर संक्रमित की जांच के लिए जल्दी रिपोर्ट के लिए ट्रुनेट मशीन की मदद ले रहे हैं। पीएमसीएच मैनेजमेंट की शनिवार को बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। PMCH में ट्रूनेट मशीन से जांच में इस्तेमाल होने वाली कंफर्मेशन किट खत्म हो गई है। इससे ट्रूनेट जांच फिलहाल बाधित हो गई है। 
अभी पहले से जो स्वाब कलेक्शन किये गये हैं, केवल अब उसकी ही जांच हो पा रही है। अब कंफर्मेशन किट आने के बाद ही रिपोर्ट दी जायेगी।पीएमसीएच के मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. यूके ओझा का कहना है कि किट के लिए रांची हेडक्वार्टर को लिखा गया है। हालांकि, रविवार होने की वजह से किट सोमवार को ही आ पायेगा। ऐसे में कंफर्मेशन रिपोर्ट लोगों को सोमवार को  दी जायेगी। उन्होंने बताया कि हालांकि इसके लिए संबंधित अफसरों को भी किट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
कोविड से संक्रमित बुजुर्ग रिम्स रेफर 
कोविड-19 हॉस्पीटल ( सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग को रिम्स रेफर किया गया है। देर रात तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें रांची भेजा गया है। 72 वर्षीय बुजुर्ग कई अन्य बीमारी से भी ग्रसित है। 
संक्रमित लोगों के संपर्क आनेवालों की ट्रेसिंग 
हेल्थ डिपार्टमेंट कोरोना वायरस के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग शुरू की है। ऐसे में आम लोगों से भी अपील की गई है कि वह बेवजह घरों से नहीं निकले। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें और मास्क लगायें।
11 जुलाई- कोविड-19 मेडिकल बुलेटिन
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1335
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 426
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 279
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन 
सदर अस्पताल : 50
पीएमसीएच : 15
एसएसएलएनटी : 05
रेलवे अस्पताल : 04
कुल : 74

आईसोलेशन : 01
स्वाब सैंप
पीएमसीएच : 21
सदर अस्पताल : 160
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 181
कुल पोजिटिव केस : 288
एक्टिव केस : 100
संक्रमण से ठीक हुए : 181
आउट स्टेशन केस : 05
मौत      :         02