79th Independence Day 2025: 10 साल में देश का हर अहम ठिकाना होगा सुरक्षित : PM नरेंद्र मोदी

स्वतंत्रता दिवस 2025 पर लाल किले से PM नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि अगले 10 सालों में देश का हर अहम ठिकाना पूरी तरह सुरक्षित होगा। जानें भाषण की मुख्य बातें।

79th Independence Day 2025: 10 साल में देश का हर अहम ठिकाना होगा सुरक्षित : PM नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने 12वीं बार किया ध्वजारोहण किया।
  • देश, दुश्मन, ऑपरेशन सिंदूर, सरहद, इकोनॉमी और युवा...
  • पीएम मोदी का 103 मिनट लंबा भाषण
  • पीएम मोदी ने बताया अंतरिक्ष में भविष्य का प्लान

नई दिल्ली। देश में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपना 11 वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान 103 मिनट लंबा भाषण दिया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर आत्मनिर्भरता तक पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं की घोषणा की है। 
यह भी पढ़ें:Bihar : रेप केस में एक्स RJD MLA राजबल्लभ यादव बरी, पटना हाई कोर्ट ने पलटा लोअर कोर्ट का फैसला


आने वाला वक्त भारत का होगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा  कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है। भारत अपने स्वदेशी मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की तैयारी में जुटा है. “देश को हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र पर गर्व है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आ गये हैं। आने वाले दिनों में वह भारत लौट आयेंगे।


अंतरिक्ष में बनायेंगे खुद का स्पेस स्टेशन 
पीएम मोदी ने कहा कि गगनयान भारत का पहला स्वदेशी मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस पर काम कर रहा है। इसे 2027 में प्रक्षेपित किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन का पहला मॉड्यूल 2028 में और पूर्ण रूपेण भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 तक शुरू करने की योजना है। पीएम मोदी ने  देश के लिए कई योजनाओं का भी एलान किया।
पीएम मोदी ने देश के युवाओं को एक मंत्र भी दिया। उन्होंने देश युवाओं के लिए PM विकसित भारत रोजगार योजना' का ऐलान भी किया। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिये जायेंगे। इस योजना के तहत अगले  दो सालों में 3.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का टारगेट रखा गया है। पीएम ने देश के युवाओं से कहा कि हमे आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें बेस्ट होना है। उन्होंने कहा कि यही समय की मांग है। इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह कर रहा हूं।र देश के सभी इंफ्यूलएंसर्स से कहना चाहता हूं कि आइए, ये किसी राजनतीकि दल का एजेंडा नहीं है।
 भारत हम सबका, हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को करना है साकार
उन्होंने कहा कि भारत हम सबका है, हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है। उन्होंने कहा कि आने वाला युग EV का है, दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए। हमें प्रॉडक्शन की लागत भी घटानी होगी।हाल के दिनों में लाये गये सुधारों ने 300 से अधिक स्टार्ट-अप को सक्षम बनाया है जो अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं.।उन्होंने कहा “हजारों युवा इस पर काम कर रहे हैं। यह हमारे युवाओं की शक्ति है… यह हमारे युवाओं में हमारा विश्वास है।”
हमें खुद की करनी है लकीर लंबी  
पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है। हमें खुद की लकीर लंबी करनी है। अगर हम अपनी लकीर को लंबी करते हैं, तो दुनिया भी लोहा मानेगी। ऐसे समय में जब वैश्विक कंप्टीशन बढ़ रही है, आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोते नहीं रहें बल्कि हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे। 
' अब हमें और नई ताकत से जुटना है'
पीएम ने कहा कि अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता। पीएम ने कहा कि बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है, लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है।
जीएसटी रिफोर्म का एलान
पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दूंगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली पर भारी मात्रा में जीएसटी की दरें कम होंगी। इससे लोगों को सीधा फायदा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी।
सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च का एलान
पीएम मोदी ने कहा कि  देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने जा रहा है। ये सुदर्शन चक्र पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमले को ध्वस्त तो करेगा ही लेकिन साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा। हम सुदर्शन चक्र मिशन को अगले 10 साल में प्रखरता से आगे बढ़ायेंगे।  इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा। इस सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होता जायेगा। उन्होंने कहा कि "देश का हर नागरिक सुरक्षित महूसस करे। इसके लिए मैं 2035 तक इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं इसलिए श्रीकृष्ण से प्रेरणा पाकर हमने सुदर्शन चक्र की राह को चुना है।