World Cup 2019: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया, वर्ल्ड कप में इंडिया की लगातार तीसरी जीत

मैनचेस्टर:  इंडिया पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मुकाबला खेला गया. इंडिया ने इस मैच में पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया. टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. पाकिस्तान के कैप्टन सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाये. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रन का टारगेट था. में पाकिस्तान ने जब 35 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी. बारिश की वजह से मैच 40 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन यानि बाकी बचे पांच ओवर में 136 रन का टारगेट मिला. पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस के नियम के आधार पर 89 रन से जीत मिली. इस तरह इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड सातवीं बार हराया. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 62 रन, इमाद वसीम ने नाबाद 46 रन और बाबर आजम ने 48 रन बनाये. इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिये. पहले बैंटिग करते हुए इंडिया को रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलायी. पहले विकेट के लिए दोनों ने136 रन जोड़े. रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाये जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया.कैपटिन विराट कोहली ने 65 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली. उन्होंने रोहित के साथ 98 और हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) के साथ 51 रन की साझेदारियां की. भारत ने पांच विकेट पर 336 रन बनाये. कोहली ने इस दौरान वनडे में सबसे कम पारियों में 11,000 रन पूरे करके सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ा. पाकिस्तानी पारी के दौरान बीच में टीम इंडिया थोड़ा परेशानी में दिखा. फखर जमां (75 गेंदों पर 62) और बाबर आजम (57 गेंदों पर 48) ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़कर टीम इंडिया को प्रेसर में ला दिया था. इंडियन बॉलरों ने 12 रन के अंदर चार विकेट निकालकर शानदार वापसी की.विजय शंकर (22 रन देकर दो) और पंड्या (44 रन देकर दो) ने बेहतर बॉलिंग की. कुलदीप यादव (32 रन देकर दो) की भी बॉलिंग प्रभावशाली रही. इंडिया ने व्लर्ड कप में 2019 में जीत का अभियान जारी रखते हुए चार मैचों में तीसरी जीत से सात अंक हासिल कर लिये हैं. पाकिस्तान की पांच मैचों में तीसरी हार है, उसके तीन अंक हैं.