वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराया

लंदन: वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में बंगलादेश ने साउथ अफ्रिका को 21 रन से हरा दिया. बांग्लादेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (78) शाकिब अल हसन (75) के हाइ सेंच्युयरी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाये. जबाव में साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन बना सकी. टूर्नमेंट में साउथ अफ्रीका की यह लगातार दूसरी हार है. साउथ अफ्रीका को इससे पहले उसे इंग्लैंड ने हराया था. बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर ने 80 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 78 रन बनाये. ऑलराउंडर शाकिब ने 84 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनायें. इसके महमूदुल्लाह ने नाबाद 46 और सौम्य सरकार ने 42 रन का योगदान दिया.साउथ अफ्रीका के लिए फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिये. साउथ अफ्रीका के लिए कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 62 रन का योगदान दिया.जेपी डुमिनी ने 45, ओपनर ऐडन मार्करम ने 45 और वैन डेर ड्यूसेन ने 41 रन बनायें. बांग्लादेश के पेसर मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन, मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो विकेट लिये. शाकिब और मेहदी हसन को 1-1 विकेट मिला.