धनबाद:बिजनसमैन पर जानलेवा हमला मामले में तीन अरेस्ट,नौकरी से निकाले गये स्टाफ ने ही किया था हमला

धनबाद:धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने झाड़ूडीह में बिजनसमैन प्रदीप झा पर जानलेवा हमले का खुलासा कर लिया है.इंडक्शन चूल्हा का थोक कारोबारी प्रदीप को 21 अक्तूबर की रात चाकू मार कर घायल कर दिया गया था. पुलिस ने मामले में प्रदीप के ही दो पुराने स्टाफ मनीष और रोहित सिंह के अलावा अनिमेष उर्फ अमन को दबोची है.तीनों को जेसी मल्लिक रोड व हाउसिंग कॉलोनी से पकड़ा गया है. पुलिस ने तीनों के पास से लूटे गये 50 हजार रुपये, हमले में यूज की गयी चाकू और एक पिस्टल भी बरामद की है.पुलिस इस मामले में बुलेट नामक युवक को खोज रही है. पुलिस का कहना है कि प्रदीप झा ने कुछ दिन पहले अपने दो स्टाफ मनीष व रोहित को पैसे विवाद के चलते नौकरी से निकाल दिया था. नौकरी से हटने के बाद इन लोगों ने बदला लेने योजना बनायी. प्रदीप का है.पुलिस का दावा है कि बिजनसममैन हमलाकांड का मास्टर माइंड बुलेट नामक युवक है. पकड़े गये तीनों युवक प्रदीप से सिर्फ पैसा लूटना चाहते थे. बुलेट चहता था कि प्रदीप की मडर्र कर दी जाय बुलेन प्रदीप को जान से मारने के लिए उक्त तीनों को अलग से पैसे दिये थे. बुलेट ने कहा था कि प्रदीप की मर्डर कर उसकी गाड़ी में जितना पैसा मिले तुम लोग आपस में बांट लेना. जख्मी प्रदीप ने ही पुलिस को अपने पुराने स्टाफ की जानकारी दी हमले में जख्मी प्रदीप का दुर्गापुर मिशन हॉस्पीटल में में इलाज चल रहा है.प्रदीप ने ही पुलिस को अपने दोनों पुराने स्टाफ का नाम बताया था.प्रदीप ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि हमला करने वाले वह रोहित और मनीष को पहचानता है.दोनों उसके पुराने स्टाफ थे.दोनों के साथ तीसरे युवक को वह नहीं पहचानता है.पुलिस गिरफ्त में आया अनिमेष ने प्रदीप की रुकवायी थी. प्रदीप उसे नहीं पहचानता था.गाड़ी रुकते ही मनीष ने प्रदीप की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया.रोहित ने चाकू निकाल कर प्रदीप पर हमला बोल दिया.प्रदीप झा तीनों को धक्का देकर वहां से भाग कर गणेशालय अपार्टमेंट पहुंच गया. इससे प्रदीप की जान बची.