साहेबगंज:बीजेपी के चाल और चरित्र देश के लोग समझ चुके हैं: राजेश ठाकुर

कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी गर्वमेंट को उखाड़ फेंकने का संकल्प साहेबगंज: जिला कांग्रेस की ओर से बरहरवा ब्लॉक के बोनीडांगा में मंगलवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर व विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसियों को एकजुट रखने के टिप्स दिये. सभी ने एक स्वर से में कहा जबतक कार्यकर्ता मजबूत नही होंगे तबतक पार्टी मजबूत नही हो सकता. इसलिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत होना होगा. बीजेपी गर्वमेंट की नाकामियों को जनजन तक पहुंचाने ,नोटबन्दी की विफलता, जीएसटी से होने वाले देश को नुकसान,एवं कारपोरेट को होने वाले फायदे के बारे में बताने को कहा गया. श्री ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जनता को कम अपने चहेतों का विकास करने का काम किया है. रोजगार छीने जा रहे हैं,छोटी छोटी कंपनी बंद हो रही है.अडानी और अम्बानी की कंपनी फल फूल रही है.ऐसे में गरीब व दबे कुचले लोग सरकार की मंशा को समझ सकता है. भाजपा ने पैंसठ पार का नारा दिया था अब प्याज को पैंसठ पार करा दिया. आलमगीर आलम ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व एनआरसी का मुद्दा उठाकर अल्पसंख्यकों को डराने का काम किया जा रहा है.उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से ही बूथ स्तर पर मजबूत बनाने को लेकर तैयारी में जुट जाने की अपील किया.सम्मेलन में प्रखण्ड के 29 पंचायतों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.सम्मलेन में  तनवीर आलम, बजरंगी यादव, अनिल ओझा, अनुकूल चंद्र मिश्रा, अनिता देवी,मोफक्कर हुसैन,गुलाम रब्बानी,कमल आर्य,अरुण साह, बरकत खान,मोरसलिम शेख,मिथुन मंडल,राजा हेम्ब्रम,सूजन हांसदा,रंजीत टुडू आदि ने भी अपनी बात रखी.