राहुल ने PM बनने के दिए संकेत कहा - पार्टी सत्ता में आती है तो क्यों नहीं

नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है। राहुल ने कहा कि 2019 के चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी को बहुमत आता है तो वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग अभी मेरे बयान पर हसेंगे लेकिन 2019 में भाजपा सरकार नहीं बना पाएगी। 2019 में भाजपा को हराने के लिए पूरा विपक्ष एक हो गया है। राहुल गांधी चुनावी रैली के अलावा वे शाम को ही आर्कबिशप से मुलाकात करेंगे। लोगों से बात करने के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष से प्रधानमंत्री पद के लिए सवाल पूछा गया, कि क्या वे प्रधानमंत्री बनेंगे? तो उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो वह पीएम बन सकते हैं। राहुल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब विचारधारा की लड़ाई होती है तो सभी को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आज 3 पार्टियां एक साथ हो जाती हैं तो भाजपा को 5 सीट भी नहीं मिलेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2019 में उनका विश्लेषण सही साबित होगा और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। राहुल ने इस दौरान कर्नाटक में टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को काफी कम टिकट दिया गया है, मैं और ज्यादा महिलाओं को टिकट देना चाहता था लेकिन हम सिर्फ 15 को ही टिकट दे पाए। यहां बता दें कि इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने कोलार में रोड शो किया था। रोड शो के बाद बंगलुरु देहात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पी हमला किया था। उन्होंने कहा कि मोबाइल में तीन मोड होते हैं, वर्क-स्पीकर-एयरप्लेन लेकिन मोदी जी सिर्फ स्पीकर और एयरप्लेन मोड में काम करते हैं, पीएम मोदी कभी वर्क मोड में आते ही नहीं हैं।