धनबाद:पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों को मिला दीपावली का उपहार

धनबाद:जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में मंगलवार 22 अक्तूबर को फेडरल बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट राजीव मोहंती, सीनियर मैनेजर मिथुन चक्रवती, अशोक यादव, रजिया खातून, शशि तिवारी, सुधांशु पुरषोत्तम, मनीष भास्कर, आशीष चंद्रा, संदीप सिंग, सुशील शर्मा तथा कमलेश साव जी ने C S R एक्टिविटी के दौरान विज़िट किया.फेडरल बैंक की तरफ से Csr की तहत दिव्यांग बच्चों को डिजिटल शिक्षा के लिए 2 smart tv प्रदान किया गया. अब पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा प्रणाली मे स्मार्ट क्लास से हाइ टेक जमाने की नई तस्वीर उभर कर आयेगी. बच्चों की बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता बढ़ने मे डिजिटल एवम स्मार्ट स क्लासेस सहायक सिद्ध होगी.दिव्यांग बच्चे भी इनके सहयोग से आधुनिक तकनीक से रूबरू होकर जमाने के साथ अग्रसर हो सकेंगे. फेडरल बैंक के एवीपी राजीव मोहंती तथा उनकी टीम ने स्कूल मे हो रहे अद्भुत कार्यो की प्रशंशा की.आश्वाशन दिया की भविष्य मे भी उनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा. उन्होंने समाज के गणमान्य व्यक्तियो से अपील कर के कहा की वे भी इन बच्चों का सहयोग करके इन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ने मे मदद करे. पहला कदम परिवार आये हुए अतिथियो का एवम उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट करता है. www.pahelakadam.in