Dhanbad News: 50 टन अवैध कोयला जब्त, ढुल्लू की हस्तक्षेप याचिका, DMC की 18 एकड़ जमीन पर कब्जा,बाल विवाह उन्मुलन पर कार्यशाला ,एसबीआइ का स्पेशल कैंप

बरवाअड्डा काशियाटांड़ से 50 टन अवैध कोयला जब्त, महुआ शराब और काला नमक बनाने की फैक्टरी का खुलासा धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के कसियाटांड़ इलाके में रेड कर 50 टन अवैध कोयला जब्त की है. पुलिस ने यहां महुआ शराब बनाने व काला नमक बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. एसएसपी ने डीएसपी (हेडक्वार्टरवन) सरिता मुर्मू के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रेड करवाया. टीम में बरवाअड्डा थाना के सब इंस्पेक्टर बुधेश्वर पाल, बैंक मोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल और भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस कांस्टेबल शामिल थे. DSP सरिता मुर्मू ने कहा कि रेड में भारी मात्रा में अवैध तरीके से नकली काला नमक बनाने की सामग्री जप्त की गई है. भारी मात्रा में झारखंड सरकार के द्वारा PDS के माध्यम से वितरित की जाने वाली नमक की बोरियां भी शामिल है जबकि पास में ही अवैध तरीके से महुआ शराब बनाई जा रही थी जिसकी भट्टी और सैकड़ों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया है. लगभग 50 टन अवैध कोयला जप्त किया गया है, कोयला झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था. एमएलए ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की, यौन शोषण के आरोप को बताया निराधार रांची:बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने हिला नेत्री के यौन शोषण का आरोप मामले में झारखंड हाई कोर्ट में इंटरलोक्यूटरी एप्लीकेशन दाखिल किया है. इसमें कहा है कि राजनीति से प्रेरित होकर उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. इस मामले में उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. यौन शोषण के मामले में जिस अयोध्या ठाकुर का नाम सामने आया है, उससे उनका न कोई लेना-देना है और न ही कोई संबंध है. उल्लेखनीय है कि बीजेपी की महिला नेत्री ने ढुल्लू महतो पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसी मामले में ढुलू की ओर से आइए दाखिल किया गया है.हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में महिला नेत्री की याचिका पर सुनवाई टल गई. समय की कमी के चलते मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. प्रार्थी के अधिवक्ता राजीव कुमार ने इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया, जिस पर कोर्ट ने जल्द सुनवाई का भरोसा दिया. DMC की 18 एकड़ जमीन पर कब्जा,धीरेंद्रपुरम की बाउंड्री इलिगल धनबाद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) के कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप पांच जगहों पर कॉरपोरेशन की जमीन का मुआयना किया, जिसमें पाया कि ये जमीनें किसी न किसी तरीके से इलिगल कबजे में हैं. कमिश्नर अमीन के साथ यहां पहुंचे और मापी कराई. मापी में सबलपुर के पास डीएमसी की 18 एकड़ जमीन पर कब्जा होने का खुलासा हुआ है. डीएमसी की इस जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर बिक्री भी शुरू कर दी गई है. जमीन पर मकान भी बन चुका है. डीएमसी ने जमीनों पर अपना दावा पेश किया है. कमिश्नर जेसी मलिक रोड, हीरापुर, रानीबांध धैया और बाबूडीह में जमीन जांच के लिए पहुंचे. जांच में पता चला कि इस एरिया में भी कॉरपोरेशन की अच्छी खासी जमीन है, जिसपर अवैध कब्जा हो रहा है.जेसी मलिक रोड पर जमीन पर कब्जा मिला.यहां खाली जमीन पर बड़ी संख्या में रिक्शावाले खड़े रहते हैं.जमीन पर अवैध कब्जा है. हीरापुर में एसडीएम आवास के पास कॉरपोरेशन की जमीन पर दुकानें है.रानीबांध धैया में स्थित धीरेंद्रपुरम की बाउंड्री कॉरपोरेशनकी जमीन पर बनी है.बाबूडीह में कॉरपोरेशन की एक बड़े भूखंड पर बाउंड्री के साथ लोहे का बंद गेट मिला. दावा है कि यह भूखंड भी निगम का है. धीरेंद्रपुरम में मार्केट कांप्लेक्स, जेसी मलिक रोड में ट्रेनिंग सेंटर डीएमसी कमिश्नर का कहना है कि धीरेंद्रपुरम में कॉरपोरेशन के पास इतनी जमी नहै कि वहां मार्केट कांप्लेक्स बनाकर बड़ी रेवन्यू हासिल की जा सकती है जेसी मलिक रोड के भूखंड पर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए सिलाई प्रशिक्षण खोला जायेगा.सबलपुर के पास के बड़े भूखंड पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का निर्माण किया जा सकता है. एसबीआइ ने स्पेशल कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों को सैलरी अकाउंट में दी जाने वाले फ्री सर्विसेज की जानकारी दी धनबाद: एसबीआइ हीरापुर ब्रांच की ओर से मंगलवार को पुलिस लाइन कैम्पस में पुलिस कर्मियों के बीच कैम्प लगाकर सैलेरी अकाउंट में पुलिस सैलरी पैकेज के भीतर दी जाने वाले सुविधाओं के के बारे में जानकारी दी गई. कैम्प में बताया गया कि कोई भी सैलरी पेयर एसबीआई में सेविंग अकॉउंट रखता है तो उन्हें उनके सैलरी के आधार पर अप टू 20 लाख रु तक बैंक उन्हें एक्सीडेंटल बीमा का लाभ देती है. चीफ मैनजर उदय शंकर सिंह ने बताया जागरूकता के अभाव में कई लोग सैलरी अकॉउंट का फायदा नही ले पाते है. वैसे लोग जिन्हें इसकी जानकारी पहले नही थी उन्हें आज के इस कैम्प में जानकारी मिली. पुलिस कर्मियों के बीच जागरूकता लाना ही इस कैम्प का मकसद भी है. सैलरी अकॉउंट के अन्य फायदों के संध में उन्होंने बताया आम लोगो को एसबीआई में सेविंग अकाउंट रखने पर उन्हें कम से कम 3 हजार रु खाते में प्रति माह मेंटेन करना होता है जबकि सैलरी अकाउंटमें ऐसी कोई बाध्यता नही है. इसके अलावे फ्री अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन किसी भी बैंक के एटीएम से कर पाना, फ्री एटीएम कम डेबिट कार्ड, जॉइंट अकाउंट होल्डर के लिए एटीएम कार्ड, फ्री इंटरनेट बैंकिंग, फ्री मल्टीसिटी चेक, लॉकर चार्ज पर 35 परसेंट की छूट, फ्री ड्राफ्ट, एसएमएस अलर्ट, दो महीने की सैलरी पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा जैसी कई सारे फायदे मिलते है. उन्होंने बताया सैलरी अकाउंट यह पुलिस विभाग के अलावे अन्य सभी विभाग सेंट्रल एवं स्टेट गवर्मेंट के सैलरी पेयर को इसका लाभ मिलता है. बाल विवाह उन्मुलन पर जिला स्तरीय कार्यशाला धनबाद: झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा आशा रांची एवं गर्ल्स नॉट ब्राइड्स, झारखण्ड के सहयोग से बरवाडा पंडुकी पंचायत भवन में बाल विवाह उन्मुलन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में स्थानीय संस्था ग्रामीण विकास केंद्र ,किसान विकास ट्रस्ट एवं नव मानव विकास कल्याण समिति का सराहनीय योग्यदान रहा. कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रजवलित कर मुख्य अतिथि उप प्रमुख डी0 एन0 सिंह, पंचायत समिति सदस्य पातु देवी व ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने संयुक्त रूप से किया.कार्यशाला में सखी मंडल, आंगनबाड़ी, सहिया, जन प्रतिनिधि व एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यशाला में विषय प्रवेश करते हुए झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि गर्ल्स नॉट ब्राइड्स अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसमे 1300 से ऊपर स्वयं सेवी संस्ताएं जुड़कर बाल विवाह उन्मुलन पर विश्व भर में काम कर रही है.बाल विवाह कानूनन अपराध तो है ही, साथ ही बच्चियों के स्वस्थ पर भी बुरा असर पड़ता है,बाल विवाह से युवतियों पर शारीरिक, मानसिक,आर्थिक एवं मानसिक को प्रभावित करता है, ट्रस्ट विगत पांच वर्षों से धनबाद में बाल विवाह उन्मुलन पर जागरूकता का कार्य कर रही,सामाजिक जागरूकता अभियान चलाकर बाल विवाह पर रोक लगाया जा सकता, उन्होंने बाल विवाह अधिनियम पर विस्तार से प्रकाश डाला. नव मानव विकास कल्याण समिति के सचिव प्रियदर्शनी यादव ने कहा कि युवतियों की शादी उनके निर्णय के अनुसार होना चाहिए, उनका निर्णय महत्वपूर्ण है,उनको बिश्वाश में लेकर ही शादी होनी चाहिए. मुख्य अतिथि उप प्रमुख डी0 एन0 सिंह ने कहा की बाल विवाह पर रोक लगाना हम सभी की जिम्मेवारी बनती है. कानून के साथ साथ समाज का भी दायित्व बनता है कि स्वस्थय समाज निर्माण के लिए बाल बिबाह पर रोक लगे.अगर कोई बच्ची गरीबी के कारण उच्च पढ़ाई या जेपीएसी की पढ़ाई नही कर पाती है तो वैसे बच्चीयो को पढ़ाई के लिए मैं आर्थिक सहयोग करने के लिए तैयार हूं.पंचायत समिति के सदस्य पातु देवी ने कहा कि बाल विवाह की स्तिथि झारखण्ड में दयनीय है, सामाजिक जागरूकता से ही इस पर रोक लगाया जा सकता है, गोपाल कुमार ने कहा कि बाल विवाह के मामला आने पर चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण इकाई, cwc ,ngo एवं2 BDO से सीधे शिकायत किया जा सकता है. अतिथियों का स्वागत ग्रामीण विकस केंद्र के सचिव सुदर्शन साव एवं धन्यवाद ज्ञापन किसान विकास ट्रस्ट के सचिव मगधेश कुमार ने किया.कार्यशाला के अंत मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह उन्मुलन के सपथ लिया।कार्यशाला मेंjslps गोपाल कुमार, सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि शिव प्रसाद पांडेय, इनामुल हक, आनंद सिंह, मेहजवी प्रवीण, कृष्णा रजक, ममता देवी, काजल देवी, रिंकु कुमारी, दीपा कुमारी, आशा कुमार आदि ने संबोधित किया.