झारखंड: कांग्रेस व जेएमएम के चार एमएलए समेत पांच एमएलए बीजेपी में शामिल, एक्स डीजीपी, आइजी व आइएएस ने भी बीजेपी ज्वाइन किया

  • कांग्रेस एमएलए  सुखदेव भगत, मनोज यादव, जेएमएम के जेपी पटेल व कुणाल सारंगी, निर्दलीय भानु प्रताप शाही बीजेपी के हुए
  • एक्स डीजीपी डीके पांडेय, एक्स आइजी अरुण उरांव व रिटायर्ड आइएस सुचित्रा सिन्हा ने भी बीजेपी का दामन थामा
रांची: बीजेपी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को करारा झटका दिया है. कांग्रेस एमएलए सुखदेव भगत, मनोज यादव, जेएमएम के जेपी पटेल व कुणाल सारंगी, तथा नौजवान संघर्ष मोरचा (निर्दलीय) भानु प्रताप शाही ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी की विपक्ष पर यह बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कही जा रही है. बीजेपी की राज्य मुख्यालय रांची में इन पांच विधायकों के साथ एक्स डीजीजपी डीके पांडेये, एक्स आइजी व एआइसीसी सेकरेटरी डा अरुण उरांव, रिटायर्ड आइएएस सुचित्रा सिन्हा व राजहमल इलाके के कांग्रेस लीडर बजरंगी यादव ने भी बीजेपी ज्वाइन किया है. मौके पर सीएम रघुवर दास, बिहार के मिनिस्टर नंद किशोर यादव, हजारीबाग एमपी जयंत सिन्हा व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुआ उपस्थित थे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय के समीप हरमू कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. काफी दूर तक रोड जाम लगा था. लोहरदगा, बरही, गढञवा, हजारीबाग, गिरिडीह व जमशेदपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर रांची पहुंचे थे. बीजेपी में शामिल सभी नेता-अफसरों ने पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का भरोसा दिलाते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन 65 के टारगेट को हासिल करने का दम भरा. मौके पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि 2014 और 2019 का संदेश यह है कि देश-प्रदेश की जनता ने जातिवाद, वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति को नकार कर विकास के प्रति जनादेश देने का काम किया है. हम सब महसूस कर रहे हैं कि देश में अब विकास व राष्ट्रवाद की राजनीति चलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपे के राष्ट्रवाद व विकास से प्रभावित होकर प्रदेश के विकास के लिए, गरीबी को समाप्त करने के लिए, आगे ले जाने के लिए विभिन्न दलों के नेता व अधिकारी शामिल हुए हैं. ये लोग पार्टी में प्रदेश के विकास व राष्ट्र की सेवा के लिए आए हैं. बीजेपी में शामिल हुए ये नेता खुद के लिए नहीं बल्कि राज्य को फिर से स्थायी सरकार देने के लिए आये हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और कुशल संगठनकर्ता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के गृह मंत्री अमित शाह जी ने आर्टिकल 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा में शामिल होने का काम किया है. आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद कश्मीर में अमन-चैन है.जम्मू कश्मीर में हमारे आदिवासी भाइयों बहनों को आरक्षण नहीं दिया जाता था, लेकिन अब आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद उन्हें भी यह लाभ मिलेगा. एक्स सेंट्रल मिनिस्टर जयंत सिन्हा ने कहा- जो जनादेश हमें 2019 में मिला है, उसका संदेश मानकर आज कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. जो काम 60 साल में नहीं हुआ, वो देश में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में सीएम रघुवर दास जी ने 60 महीनों में कर दिखाया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुखदेव भगत ने कहा कि विकास और राष्ट्रवाद, दूध में शक्कर की तरह है और हम इसकी मिठास को बढ़ाने के लिये भाजपा में शामिल हुए हैं. मैं निष्ठापूर्वक पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूं और विकास और राष्ट्रवाद पर चलूं, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा. राष्ट्रवाद में विकास समाहित, भाजपा का शुक्रिया, मुझे परिवार में शामिल किया, मेरी स्थिति नई नवेली दुल्हन की तरह, मैं भाजपा परिवार के संस्कार को मानूंगा. कांग्रेस मेरा अतीत, टिप्पणी करना राजनीतिक मर्यादा के प्रतिकूल, भाजपा के विश्वास पर खरा उतरेंगे. बरही एमएलए मनोज कुमार यादव ने कहा कि देश के समक्ष राष्ट्रवाद और विकास बड़ा मुद्दा है. नरेंद्र मोदी की नीतियों का प्रशंसक, भाजपा के सिद्धांत और अनुशासन में रहेंगे.मांडू के जेएमएम एमएलए जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए प्रचार किया, विपक्षी महागठबंधन ने भ्रष्टाचार किया, भाजपा ही देश चला सकती है, बरही से बहरागोड़ा तक भाजपा का झंडा लहरायेगा, हम डबल इंजन की सरकार बनायेंगे. बीजेपी राज्य को विकास के पथ पर ले जा रही है. बहरागोड़ा के जेएमएम एमएलए कुणाल षाडंगी ने कहा कि मेरे लिए राजनीतिक घर वापसी है. बीजेपी ने मेरे पिता और परिवार को राजनीतिक पहचान दी, बहरागोड़ा के लोगों ने मुझे चुना, हेमंत सोरेन ने मौका दिया, आज जनभावना भाजपा के साथ है. हमारी प्रतिबद्धता बहरागोड़ा के प्रति, आज समाज की सबसे पिछली पंक्ति में बैठे लोगों के जीवन में बदलाव आया, विपक्ष जनभावनाओं का अनादर न करें, मैंने सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई. भानु प्रताप शाही ने कहा कि बीजेपी से पुराना संबंध है. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सुखद अनुभव महसूस कर रहा हूं. देश नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित है. रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड विकसित हो रहा है. लोग कहेंगे कि मुकदमा है इसलिए भाजपा में आया. राजनीतिक लोगों पर मुकदमा होता रहता है. मुझे फंसाया गया. मैं गलत लोगों के साथ था. आजतक भवनाथपुर भाजपा की झोली में नहीं गया, हम रिकॉर्ड वोट से सीट जीतकर देंगे. एक्स डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य का क्षण, संगठन की सेवा का दायित्व मिला है. भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए प्रतिबद्ध, सीएम रघुवर दास सुशासन के प्रतीक है.कांग्रेस से राष्ट्रीय सचिव अरुण उरांव ने कहा कि आज खुशी का दिन है. पिछले पांच साल में झारखंड में काफी विकास हुआ है. नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर चलूंगा. रिटायर्ड आइएएस सुचित्रा सिन्हा ने कहा कि मेरे लिए खुशी का पल, बीजेपी संगठन में शामिल होकर सेवा करुंगी, देश में महिला सशक्तिकरण, भाजपा का सिद्धांत राष्ट्रवाद का, इसी से विकास होगा.