मुंबई: सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा शाहिद कपूर का वैक्स स्टैचू

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इस वक्त अपनी फिल्म कबीर सिंह के चलते खूब सुर्खियों में है. कबीर सिंह को लेकर शाहिद के साथ साथ उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी हैं. वहीं हाल ही शाहिद के हाथ एक उपलब्धि लगी है. हाल ही में शाहिद का मोम का पुतला सामने आया है. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में शाहिद के वैक्स स्टैचू का अनावरण किया गया है. शाहिद अपनी पूरी फैमिली के साथ सिंगापुर गये हैं. बीते दिनों ही उन्हें उनकी पत्नी मीरा, बेटी मीशा और बेटे जैन के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था. शाहिद कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टैचू के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में ट्विनिंग लिखा है.मैडम तुसाद म्यूज़ियम से आई शाहिद कपूर की इन तस्वीरों को देख कर ये पाना मुश्किल है कि कौन रियल हैं और कौन पुतला. शाहिद कपूर ने अपने पुतले के ठीक बगल में खड़े हो कर अपनी खूब तस्वीरें खिचवाई. वहीं सोशल मीडिया पर शाहिद की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. वैक्स स्टैचू में तो इसमें शाहिद की दाढ़ी नजर आ रही है. वहीं शाहिद के पुतले ने ब्लैक कोट, व्हाइट शर्ट, बो और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है.