धनबाद: धनबाद जिले के मैथन गोगना में हो रहे झामुमो के तीन दिवसीय 11वें महाधिवेशन के दूसरे दिन सोमवार को कई प्रस्ताव पारित किये गये. पार्टी कार्यर्कताओं को मिशन 2019 में जुट जाने का आह्वान किया गया. एक स्वर से सभी वक्ताओं ने हेमंत सोरेन को आगामी चुनाव में सीएम बनाने का संकल्प दुहराया. हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया है कि जेएमएम में लडरशीप चेंज होने की कोई संभावना नहीं है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन पार्टी के सुप्रीमो हैं और रहेंगे. महाधिवेशन में एक बार फिर उन्हें ही अध्यक्ष चुना जायेगा. गुरुजी ही पार्टी के सुप्रीमो हैं और रहेंगे.

हेमंत ने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार फेल हो चुकी है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है.रघुवर सरकार के कार्यकाल में झारखंड में वित्तीय अराजकता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी विषम परिस्थिति कभी नहीं आयी. पहले एमपी, एमएलए के खरीद-फरोख्त का मामला आता था. केंद्र की बीजेपी की गर्वमेंट में तो पोलिटिकल पार्टी की ही खरीद-बिक्रि हो रही है. गोवा, मेघालय सहित कई राज्य इसके उदाहरण हैं, जहां जनादेश किसी और को मिला और सरकार किसी और ने बनायी.
महाधिवेशन के दूसरा दिन के पहला सत्र की शुरुआत राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के साथ हुई. 13 महिला प्रतिनिधियों ने राजनीतिक प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त किये. सभी ने महिला सशक्तीकरण पर जोर देने पर बल दिया. कहा कि पार्टी को इस विषय को गंभीरता से लेना होगा. सभी ने केंद्र व राज्य सरकार की महिला नीति की आलोचना करते हुए कहा कि रोज बेटियों व महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, इसलिए पार्टी को महिला सुरक्षा को ले ठोस निर्णय लेना होगा. प्रायः सभी सदस्यों ने मिशन 2019 की सफलता के लिए अपनी बातें रखी और हेमंत सोरेन को झारखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.