जम्‍मू-कश्‍मीर: उमर अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई अरेस्ट

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पुलिस ने सोमवार शाम को स्टेट के दो एक्स सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के अलावा सज्जाद लोन व इमरान अंसारी को अरेस्ट कर लिया है. नेशनल कांफ्रेस अध्यक्ष एक्स सीएमव एमपी डॉ. फारूक अब्दुल्ला समेत मुख्यधारा के एक दर्जन नेताओं के साथ कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक समेत कई प्रमुख अलगाववादी को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है. महबूबा, उमर, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन और इमरान अंसारी को पुलिस ने सोमवार शाम को उनके घरों से गिरफ्तार किया है. उन्हें चश्माशाही गेस्टहाउस में रखा गया है. अलगाववादी खेमे से गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक, हिलाल वार, जावेद, मुसदिक, मसरूर अंसारी, मुख्तार वाजा, जफर फतेह समेत प्रमुख नेताओं को पुलिस ने घरों से बाहर नहीं निकलने दी गयी. उल्लेखनीय है कि रविवार को उमर, महबूबा मुफ्ती, फारूक, पीपुल्स कांफ्रेंस के इमरान रजा अंसारी, शाह फैसल, मुजफ्फर हुसैन बेग, मुजफ्फर शाह, पीर मंसूर, गुलाम नबी हंजूरा, उसमान मजीद और मुहम्मद यूसुफ तारीगामी सकेत समेत मुख्यधारा के एक दर्जन नेताओं को प्रशासन ने नजरबंद रखा था.