आईएस मॉड्यूल: एनआइए का दिल्ली, हैदराबाद व वर्धा में रेड, चार कस्टडी में, धमाकों की साजिश रचने के आरोप में दिल्ली से एक अरेस्ट

नई दिल्ली: एनआईए ने शनिवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के अबू धाबी मॉड्यूल से संबंध के मामले में हैदराबाद और वर्धा में कई जगहों पर रेड कर चार संदिग्धों को कस्टडी में ली है. एनआईए ने दिल्ली से राजधानी और उत्तर प्रदेश में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में आईएस के एक और संदिग्ध मोहम्मद गुफरान को अरेस्ट किया है. इससे पहले इस मामले में 12 लोगों को अरेस्ट किया गया था. आईएस के 2016 अबू धाबी मॉड्यूल मामले की जांच कर रही एनआईए ने ने हैदराबाद में 3 और वर्धा में एक जगह रेड कर संदिग्धों के घरों से 13 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, एक आई पैड, 2 लैपटाप, एक हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, 6 एस डी कार्ड और तीन वॉकी टॉकी सेट और संदिग्ध दस्तावेज बरामद की है. संदिग्धों को पूछताछ के लिए मधापुर में एनआईए के स्थानीय दफ्तर में ले जाया गया है.बताया जा रहा है कि मोहम्मद गुफरान दिल्ली समेत उत्तर भारत में नेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमलों और सीरियल धमाकों की फिराक में था. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि अमरोहा के मोहम्मद गुफरान ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के सहयोग से आईएसआईएस से प्रेरित आतंकी संगठन हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम की स्थापना की थी.