रांची:प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है:हेमा मालिनी
- हमें इतनी शक्ति दें कि विरोधी थर- थर कांपने लगे
- संजय सेठ को जितायेंगे तो मोदी जी जीतेंगे रांची: फिल्म स्टार व बीजेपी की मथुरा की एमपी हेमा मालिनी ने कहा है कि हमें इतनी शक्ति दें कि विरोधी थर- थर कांपने लगे.रांची से बीजेपी कैंडिडेट संजय सेठ को जीतायेंगे तो मोदी जी जीतेंगे. बीजेपी के पक्ष में वोट कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.हेमा मालिनी बुधवार को रांची के चुटिया महादेव मंडा मैदान में बीजेपी कैंडिडेट संजय सेठ के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी. हेमा मालिनी ने कहा कि बीजेपी से मेरा लंबे समय से जुड़ाव रहा है. बीजेपी किसी खास वर्ग, जाति की पार्टी नहीं, यह जनता की पार्टी है. पीएम मोदी जी ने पिछले पांच सालों में जो किया है, किसी ने नहीं किया. सेंट्रल की पूर्व यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए हेमामालिनी ने कहा कि कांग्रेस के समय में अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब थी, गरीबी बढ़ रही थी.बेरोजगारी चरम पर थी. मोदी जी के पीएम बननने के बाद पिछले पांच सालों में स्थिति बदली है.अर्थव्यवस्था आगे बढ़ी है. पूरे विश्व में मोदी जी के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.विपक्ष का महागठबंधन सिर्फ मोदी को हटाने के लिए बना है.विपक्ष डर गया है,इससे पता चलता है कि हमारे प्रधानमंत्री में कितनी ताकत है. हमें प्रधानमंत्री का साथ देना है ताकि विकास का रथ चलता रहे.हर जगह कमल खिले. कमल का फूल हज़ार बार खिले. उन्होंने कहा कि मुम्बई हमले की चर्चा करते हुए कहा कि तब अटैक हुआ और कांग्रेस की सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.पुलवामा हमले के 13 दिनों के अंदर सरकार ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. मोदी जी ने सेना को ताकत दी है ताकि वो सर्जिकल स्ट्राइक कर सके. जनसभा को बीजेपी कैंडिडेट संजय सेठ और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.