आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, बाबर का सेंचुरी

बर्मिंघम: वर्ल्ड कप 2019 का 33वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में खेला गया. पाकिस्तान ने इस मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट हरा दिया. न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 में अभी तक एक मैच भी नहीं हारी थी. बारिश कारण मैच एक घंटे की देर से शुरू हुआ. न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. किवी टीम ने 50 ओवर में जेम्स नीशाम(97) और कोलिन डिग्रैंडहोम(64) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 6 विकेट पर 237 रन बनाये. पाकिस्तान को जीत के लिए 238 रन का टारगेट मिला. पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम(101) की सेंचुरी और हैरिस सोहेल(68) की हाफ सेंचुरी के बदौलत 49.1 ओवर में 6 विकेट रहते इस टारगेट को पा लिया. बाबार आजम ने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 127 गेंदों में 11 चौके की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली.हारिस सोहैल ने 76 गेंदों में 68 रन बनाये. हारिस ने 5 चौके और दो छक्के जड़े. पाक टीम दो रन जीत से दूर थी तब हारिस रन आउट हुए. पाकिस्तान की टीम इस जीत बाद 7 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गयी है. न्यूजीलैंड अभी सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है.इस जीत से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के मौके खुल गये हैं. न्यूजीलैंड की पारी जेम्स नीशम और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने शतकीय साझेदारी करके न्यूजीलैंड को शाहीन शाह अफरीदी के शुरुआती झटकों से उंबारकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में छह विकेट पर 237 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 83 रन था. नीशम (112 गेंदों पर नाबाद 97) और ग्रैंडहोम (71 गेंदों पर 64 रन) ने जिम्मेदारी संभाली और छठे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कैप्टन केन विलियमसन ही (69 गेंदों पर 41) ही कुछ योगदान दे पाये. न्यूजीलैंड ने अंतिम पांच ओवरों में 53 जोड़े. नीशम ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन ने दस ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये. शादाब खान और मोहम्मद आमिर ने एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम झकझोर दिया. दूसरे छोर से गेंद संभालने वाले मोहम्मद आमिर ने अपनी पहली गेंद पर ही मार्टिन गप्टिल को बोल्ड किया. इसके बाद शाहीन ने कोलिन मुनरो (12), रोस टेलर (तीन) और टॉम लाथम (एक) को आउट किया. मुनरो ने अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल किए बिना शॉट खेलने की कोशिश में स्लिप में कैच दिया. टेलर का सरफराज अहमद ने दाईं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका. लैथम रक्षात्मक शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास पहुंची. पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले विलियमसन भी दबाव में बड़ी पारी नहीं खेल पाये. शादाब खान की बेहतरीन लेग ब्रेक उनके बल्ले को चूमकर सरफराज के दस्तानों में समा गयी. जिससे न्यूजीलैंड को गहरे संकट में डाल दिया. नीशम और ग्रैंडहोम ने ऐसी विषम परिस्थितियों में बखूबी जिम्मेदारी संभाली दोनों ने सहजता से रन बटोरे. नीशम ने 77 गेंदों पर अपना छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया. ग्रैंडहोम ने वनडे में अपने तीसरे अर्धशतक के लिए 63 गेंदें खेली. आमिर पर टूर्नमेंट में अब तक छक्का नहीं लगा था, लेकिन नीशम ने डेथ ओवरों में उनकी गेंद छह रन के लिए भी भेजी. ग्रैंडहोम हालांकि तेजी से दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गये. ग्रैंडहोम ने छह चौके और एक छक्का तथा नीशम ने पांच चौके और तीन छक्के लगाये. इनमें वहाब रियाज की पारी की आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का भी शामिल है.