बिहार: पटना में एसयूवी सवार ने फुटपाथ पर सो रहे चार बच्चों को रौंदा, तीन की मौत, आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला

  • कुम्हरार पार्क के सामने फुटपाथ पर मंगलवार रात की घटना
  • कार सवार एक घायल की पिटाई से हालत गंभीर
  • लोगेों ने कार में तोड़फोड़ कर कर आग लगायी
पटना: अनकंट्रोल एसयूवी ने मंगलवार की रात पटना अगमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया के कुम्हरार पार्क के सामने फुटपाथ पर सो रहे चार बच्चों को रौंद दिया. हादसे में तीन बच्चे भागीरथ मांझी के 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, दशरथ मांझी के नौ वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार और जीतन मांझी के 11 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. ललित जी का पुत्र 15 वर्षीय मनीष कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया.बच्चों की मौत से गुस्साये लोगों कार ड्राइवर व उसमें सवार एक युवक की जमकर पिटाई की. पिटाई से रामजन की मौत हो गयी सौरव जख्मी हो गया. लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी और ट्रैफिक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि हादसे में एसयूवी ड्राइवर की भी मौत हो गयी है. एसयूवी में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस एक्सयूवी सवाार व एक घायल बच्चे को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करायी है. मारपीट से किसी की मौत से इनकार किया है. एएसपी का कहना है कि एसयूवी पलटने से उसके ड्राइवर की मौत हो गयी जबकि उसमें सवार दूसर व्यक्ति जख्मी हो गया. पुलिस का कहना है कि रात के दो बजे एसयूवी अगमकुआं कुम्हरार पार्क के सामने फुटपाथ पर से रहे चार बच्चों के कुचलने के बाद एसयूवी पलट गयी. गुस्साये लोगों ने कार सवार दो युवकों को पकड़ जकमर पिटाई की. पिटाई से एक की मौत हो गयी और दूसरे को जख्मी हालत में हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. बिहार गर्वमेंट ने मृत बच्चों के परिजन को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.