Howdi Modi: आतंक पर निर्णायक लड़ाई का वक्त, ट्रंप भी साथ:पीएम मोदी

  • आतंक को पालने-पोसने वालों की पहचान उजागर
  • 70 साल से चला आ रहा 370 हटाया
  • पाकिस्तान पर करारा हमला, बताया 9/11 और 26/11 के हमलावरों का घर
  • मोदी ने सुनाई कविता, मिला स्टैंडिंग ओवेशन
ह्यूस्टन:पीएम मोदी ने हाउडी मोदी (Howdi Modi )कार्यक्रम में बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आतंकवाद को पालते हैं पूरी दुनिया उनको पहचान गई है.आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है.अमेरिका में 9/11 और मुंबई में 26/11 हमलों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सब जानते हैं कि इन अतंकी हमलों के साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं.अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.पीएम नरेंद्र मोदी ने कई भारतीय भाषाओं में 'हाउडी मोदी' का जवाब दिया.पीएम ने कहा कि भारत में सब अच्छा है। पीएम और राष्ट्रपति ने कई जरूरी मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने पर मोदी-मोदी के नारे लगे. "अबकी बार ट्रम्प सरकार" दो ऐसे मौके आए जब पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन देने को कहा. पहला मौका तब आया जब मोदी ने कहा कि भारत के सांसदों ने दो तिहाई मत से आर्टिकल 370 को हटाया.इसके बाद मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप खड़े होकर भारत के सांसदों के लिए तालियां बजाएं. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के लिए भी लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन देने को कहा.पीएम मोदी ने कहा कि हमारे साथ वो खास मेहमान मौजूद हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है.राष्ट्रपति ट्रंप जो कहते है उसे दुनिया गौर से सुनती है.जब मैं इनसे पहली बार मिला था तो ट्रम्प ने मुझे बताया था कि भारत का व्हाइट हाउस में सच्चा मित्र है.उन्होंने कहा कि मैं उनके नेतृत्व,अमेरिका के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी के लिए उनकी चिंता के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा करता हूं.मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी के लिए उनकी चिंता के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा करता हूं मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारतीय-अमेरिका समुदाय से परिचय कराते हुए उन्हें''विशेष व्यक्ति बताया.मोदी ने कहा- "अबकी बार ट्रम्प सरकार"- यह काफी स्पष्ट है.राष्ट्रपति ने मुझे अपने परिवार से मिलाया था.आज, मेरे पास एक अरब से अधिक भारतीयों को अपने परिवार से मिलवाने का अवसर है.देवियों और सज्जनों, मैं आपके सामने प्रस्तुत करता हूं,भारत का एक मित्र,अमेरिकी राष्ट्रपति. ट्रंप आर्ट ऑफ डील के मास्टर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मुझे टफ नेगोशिएटर बुलाते हैं,लेकिन वह खुद आर्ट ऑफ डील के मास्टर हैं. मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं.पीएम मोदी ने 'भारत में बहुत कुछ हो रहा है और बहुत कुछ बदल रहा है.हमने नई चुनौतियां तय करने और उन्हें खत्म करने की जिद ठान रखी है.इन्हीं भावनाओं पर मैंने एक कविता लिखा थी.यहां पूरी कविता सुनाने का तो समय नहीं है,लेकिन मैं मेरी लिखी एक कविता की दो लाइने आपको सुनाना चाहता हूं,'वो जो मुश्किलों का अंबार है,वही तो मेरे हौसलों की मीनार है.' अपना देश सही ढंग से नहीं चला सकते-- पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को आर्टिकल 370 हटाने से दिक्कत हो रही है.ये वही लोग जो खुद अपना देश सही ढंग से नहीं चला सकते हैं.ये वही लोग हैं जो आतंकवाद को पालते-पोसते हैं.पूरी दुनिया उन्हें अच्छी तरह जानती है.आर्टिकल 370 ने के हटने से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास के रास्ते पर लाया जा सका है.आतंकवादी इस अनुच्छेद का इस्तेमाल करते थे.अब वहां के लोगों के पास समान अधिकार हैं.पीएम मोदी ने कहा कि समय आ गया है,जब आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेजिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं.एक बार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का जो मनोबल है,उसके लिए भी स्टैंडिंग ओवेशन देंगे. आर्टिकल 370 एक बड़ा चैलेंज था,जिसे भारत ने फेयरवेल दे दिया पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंधों की कहानी सुनाई. उन्होंने दुनिया के लिए दोनों देशों के संबंधों को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि हम यहां नई हिस्ट्री और केमिस्ट्री बनते हुए देख रहे हैं.एनआरजी स्टेडियम की यह एनर्जी भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सिनर्जी की गवाह है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रेजिडेंट ट्रंप का यहां आना और अमेरिका की महान डिमॉक्रसी के अलग-अलग प्रतिनिधियों का आना भारत के 1.3 अरब लोगों का सम्मान है.इस साल जब भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएगा तो खुले में शौच से मुक्ति दे देगा. उन्होंने कहा कि हमने अच्छी योजनाओं से वेलफेयर किया है,जबकि बेवजह बाधा पैदा करने वाली चीजों का फेयरवेल भी किया है. हमने 150 साल से ज्यादा तमाम कानूनों को फेयरवेल दिया है.टैक्स के मकड़जाल को भी हमने फेयरवेल देते हुए जीएसटी लागू किया.देश के सामने 70 साल से आर्टिकल 370 एक बड़ा चैलेंज था,जिसे भारत ने फेयरवेल दे दिया है.इस अनुच्छेद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकार से वंचित रखा था. इसका लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थीं.अब भारत के संविधान के सभी अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को भी मिलेंगे. वहां की महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है. हाउडी मोदी का जवाब है- भारत में सब अच्छा है पीएम मोदी ने कहा कि आप जब कहते हैं कि हाउडी मोदी तो मेरा जवाब यही है कि भारत में सब अच्छा है.सब चंगा सी.पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिल, गुजराती,बांग्ला समेत कई भाषाओं में इसे दोहराया.पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अमेरिकी साथियों को आश्चर्य हो रहा होगा कि मैंने क्या बोला है.प्रेजिडेंट ट्रंप और अमेरिकी मित्रों मैंने इतना ही कहा है,सब अच्छा है.पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया.मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप, मैं चाहता हूं कि आप अपने परिवार के साथ भारत आएं.हमारी दोस्ती हमारे सपनों को और ऊंचाइयों पर ले जाएगी.' इस्लामिक आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे:ट्रंप इस दौरान ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर करारा हमला बोला. ट्रंप ने कहा,'सुरक्षा के लिहाज से दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं.हम दोनों देश कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ेंगे.अमेरिका और भारत यह बात जानते हैं कि अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है हम सुरक्षा के खतरे को देश में नहीं आने देंगे अवैध प्रवास को रोकने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और अमेरिका के व्यापार पर भी चर्चा की ट्रंप ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भारतीयों तक अमेरिका की बनें शानदार चीजें पहुंचे.ऐसा ही एक और वर्ल्ड क्लास अमेरिकी प्रॉडक्ट एनबीए बास्केट बॉल गेम इंडिया पहुंच रहा है.इस दौरान ट्रंप ने कहा,'अगले सप्ताह मुंबई एनबीए बास्केट बॉल इवेंट का आयोजन कर रहा है.इस इवेंट में क्या मैं भी आ सकता हूं?' ट्रम्प ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं अमेरिकी राष्ट्रंपति ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा,मैं भरोसेमंद दोस्त इंडियन पीएम मोदी को धन्यवाद कहता हूं.वह भारत के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं.कुछ महीने पहले भारत में चुनाव हुए और लोगों ने पीएम मोदी व उनकी पार्टी के लिए मतदान किया.मैं उन्हें जीत के लिए बधाई देता हूं.ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और 50,000 भारतीय अमेरिकियों के शामिल होने की खुशी व्यक्त की.ट्रंप ने कहा किअगर दोबारा चुना जाते हैं, तो व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त होगा" ट्रम्प ने अपने संबोधन में कहा,"भारत का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बेहतर दोस्त कभी नहीं रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी को यह पता है. कभी मैं खाऊं समोसा, कभी खाऊं बर्गर’, हाउडी मोदी कार्यक्रम में बजा ये गीत कभी मैं खाऊं समोसा...कभी खाऊं बर्गर... सभी मुझे एक लगे है जिधर भी मैं जाऊं. मैं जीता हूं सारे जितने हैं कैरेक्टर. कभी तो मैं हूं ब्रैड पिट और कभी बच्चन सा एक्टर. चलने दे मस्ती का तूफान...खुलके होगा डांस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में अमेरिका के ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में युवा इस गीत पर थिरकते नजर आए.अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने पर मोदी-मोदी के नारे लगे.इससे पहले, हाउडी मोदी कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम और गुरूवाणी के साथ की गई.इसे ग्रेटर सिनसिनाटी के गुरू नानक सोसाइटी के कीर्तन गायकों ने प्रस्तुत किया.पीएम मोदी आज हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार अमेरिकी-भारतीय को संबोधित किया. पीएम मोदी कश्मीरी पंडित, सिख और बोहरा समुदाय के लोगों से मिलें कश्मीरी पंडितों से बोले- आपने काफी दुख सहा ऊर्जा कंपनियों के 16 सीईओ से मुलाकात की ह्यूस्टन:संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर रात ह्यूस्टन पहुंचे. एयरपोर्ट पर ट्रेड एंड इंटरनेशनल अफेयर्स के निदेशक क्रिस्टोफर ओल्सन और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मोदी ने अमेरिका की एनर्जी सिटी कहे जाने वाले ह्यूस्टन में ऊर्जा कंपनियों के 16 सीईओ के साथ बैठक की.ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को विस्तार देने के उद्देश्य से यह बैठक की गई. भारतीय पेट्रोलियम कंपनी पेट्रोनेट ने यहां अमेरिका की प्राकृतिक गैस (एलएनजी) कंपनी टेल्युरियन से 50 लाख टन एलएनजी प्रतिवर्ष आयात करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए.एमओयू के अनुसार, पेट्रोनेट ड्रिफ्टवुड होल्डिंग में निवेश करेगा, जिससे पेट्रोनेट को प्रोजेक्ट के पहले चरण या दूसरे चरण से प्रतिवर्ष 50 लाख टन एलएनजी खरीदने का अधिकार मिल जायेगा.टेल्युरियन और पेट्रोनेट का समझौते का लेनदेन 31 मार्च 2020 तक पूरा करेंगे. भारतवंशियों से मुलाकात की मोदी के ह्यूस्टन पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया.मोदी यहां होटल पोस्ट ओक में ठहरे हैं.होटल के बाहर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लेकर पहुंचे थे. मोदी ने यहां सिख समुदाय के सदस्यों के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान सिख समुदाय ने मोदी को स्मृति पत्र सौंपा.साथ ही 1984 के जनसंहार के मुद्दे पर संबोधित करने का अनुरोध किया.वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट को गुरु नानक देव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की मांग की.बोहरा समुदाय के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. जब, कश्मीरी पंडित ने चूम लिया मोदी का हाथ पीएम मोदी कश्मीरी पंडितों से भी मिले. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक सदस्य ने प्रधानमंत्री का हाथ चूमते हुए सात लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से उनको धन्यवाद किया. इस दौरान मोदी ने ‘नमस्ते शारदे देवी’ श्लोक का पाठ किया.कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व कर रहे सुरिंदर कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि आपने नया कश्मीर बनाने के लिए बहुत कुछ सहा है.हमारे युवाओं ने उन्हें वह संदेश भी दिए जो समुदाय ने उनके लिए तैयार किए थे.मैंने समुदाय की ओर से एक ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.