बिहार: पाकिस्तान ने 1965 और 71 की गलती दोहराई तो कर देंगे खंड-खंड: राजनाथ

  • डिफेंस मिनिस्टर ने पाक को चेताया
  • कहा- बात करनी है तो आतंकवाद खत्म करे
  • बात होगी भी तो कश्मीर पर नही, बल्कि पीओके पर
पटना: डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया है कि अगर उसे बात करनी है तो आतंकवाद खत्म करे.अब पाकिस्तान से बात होगी भी तो कश्मीर पर नही, बल्कि पीओके पर बात होगी.पाकिस्तान 1965 और 1971 की गलती न दोहराए वरना खंड-खंड हो जायेगा.वह रविवार को पटना में बीजेपी की 'जन जागरण सभा'में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देखते हैं कि पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है,कोई लौट कर नहीं जा सकेगा.अब देखते हैं पाकिस्तान में कितनी हिम्मत है.कितने आतंकवादी अब वह पैदा करता है?एक देश के आतंकवादी को दूसरे देश में स्वतंत्रता सेनानी नहीं माना जा सकता है.हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान 1965 और 1971 की गलतियां नहीं दोहरायेगा,खमियाजा भुगतना पड़ेगा और अगर इसे दोहराया गया तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का क्या होगा यह विचार पड़ोसी देश को कर लेना चाहिए.अगर यही सिलसिला चलता रहा,जैसा कि बलोच और पख्तून समुदाय के लोगों के मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है और वहां आतंकवाद पनप रहा है,तो इससे पाकिस्तान को खंड-खंड होने से कोई नहीं रोक सकता.वह अपने आप खंड-खंड हो जायेगा.उसे किसी और को तोड़ने की जरूरत नहीं है.डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि आर्टिकल 370 ऐसा कैंसर था जिसने कश्मीर का बहुत खून बहाया है.जम्मू कश्मीर की तीन चौथाई जनता आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के पक्ष में थी.बीजेपी ने आर्टितल 370 परअपना रुख कभी नरम नहीं किया, आर्टिकल 370 को निरस्त किया जाना साबित करता है कि पार्टी ईमानदार और विश्वसनीय है. आर्टिकल 370 को हटाना एक सपना था.लोग कहते हैं कि उन्होंने इसका सपना देखा था,मगर यह कभी हकीकत नहीं हो पाया.पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे करके दिखाया.पीएम मोदी ने दिखाया कि हम भी सपने देखते हैं,मगर खुली आखों से.इसलिए हमारा सपना हकीकत में बदल पाया.इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे गठबंधन सहयोगियों ने भी हमारे इस कदम का पूरे दिल से समर्थन किया.अगले पांच वर्षों में जम्मू कश्मीर का नजारा बदल जायेगा और वह धरती का फिर से स्वर्ग होगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के पनपने की बड़ी वजह आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35 ए था. इस आतंकवाद ने कश्मीर को लहूलुहान कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिसतान के पीएम पहले से ही हतोत्साहित हो रहे हैं.पाक पीएम PoK में आते हैं और कहते हैं कि'देशवासी भारत-पाक सीमा पर नहीं जाते'मैं कहता हूं कि यह अच्छा है क्योंकि अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे पाकिस्तान वापस नहीं जा पायेंगे. उन्होंने कहा कि उसे यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बारे में बातचीत हो सकती है.सभा को सेंट्रल मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद,नित्यानंद राय,बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी,बिहार बीजेपी प्रसिडेंट डा संजय जयसवाल समेत कई बीजेपी लीडरों ने संबोधित किया.