रांची: होम सेकरेटरी एसकेजी रहाटे सेंट्ल डिपुटेशन के लिए रिलीव, सुखदेव सिंह को गृह व केके खंडेलवाल को कार्मिक का एडीशनल चार्ज मिला

रांची: स्टेट गनर्वमेंट ने 20 मई सोमवार को गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे को केंद्रीय उर्जा मंत्रालय यानी सेंटल डिपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया है. रहाटे के पास कैबिनेट और कार्मिक का भी अतिरिक्त प्रभार था. सेंट्ल गर्वमेंट ने 10 अप्रैल को ही श्री रहाटे को विद्युत मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित कर दिया था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने उन्हें रहाटे को रिलीव नहीं की थी. स्टेट गर्वमेंट ने रहाटे की जगह अन्य अफसरों को एडीशनल चार्ज दिया है. विकास आयुक्त सुखदेव सिंह को गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग, अपर मुख्य सचिव वित्त केके खंडेलवाल को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग और नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह को कैबिनेट सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है. संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गयी हैगर्वमेंट ने 30 मार्च को ही अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार केके खंडेलवाल को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. फिर सरकार ने पांच अप्रैल को खंडेलवाल से कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की जिम्मेवारी ले ली थी. खंडेलवाल को केवल वित्त विभाग की ही जिम्मेदारी दी गयी. सरकार ने फिर 20 मई को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की अतिरिक्त जिम्मेवारी खंडेलवाल को दी है.