बिहार: क्रिमिनलों ने मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर 13 लाख रुपये लूटे, जख्मी मैनेजर की मौत

  • बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे मैनेजर
  • कजरा पुलिस स्टेशन एरिया के पताही हवाई अड्डा के समीप की घटना
मुजफ्फरपुर: बाइक सवार क्रिमिनलों ने सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले के करजा पुलिस स्टेशन एरिया के पताही हवाई अड्डा के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर कृष्णा कुमार को गोली मारकर लगभग 13 लाख रुपये लूट लिये. गोली से गंभीर रुप से जख्मी मैनेजर की इलाज के दौरान ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. मड़वन स्थित शंभू सिंह के पेट्रोल पंप के मैनेजर कृष्णा कुमार 13 लाख रुपये पंप मालिक के घर बीबीगंज देने या बैंक में जमा करने जा रहे थे, पहले से ही पीछा कर रहे दो बाइक सवार चार क्रिमिनलों ने पताही हवाई अड्डा के समीप ओवरटेक करते हुए मैनेजर को धक्का देकर गिरा दिया. मैनेजर को जमीन से उठाने के लिए एक दुकानदार आया तो क्रिमिनलों ने उसे फायरिंग कर भगा दिया. फायरिंग में दुकनदार बाल-बाल बच गया. क्रिमिनल मैनेजर से रुपया से भरा बैग छीनने लगे. मैनेजर ने क्रिमिनलों का जमकर विरोध किया. गुस्साये क्रमिनलों ने मैनेजर को गोली मार दी वह सड़क पर गिरे गये और क्रिमिनल रुपयों से भरी बैग लेकर भाग निकले. क्रिमिनलों ने 15 दिन पहले पंप मालिक मूलत: करजा हलीलपुर के निवासी व व वर्तमान में बीबीगंज निवासी शंभू सिंह पर भी लूट के दौरान फायरिंग की थी. करजा पुलिस स्टेशन इंचार्ज सस्पेंड, सदर ओसी को शो कॉज जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने पंप मैनेजर से लूटपाट व मर्डर को गंभीरता से लिया है. आइजी के निर्देश पर एसएसपी मनोज कुमार ने क्राइम कंट्रोल में असफल रहने वाले करजा थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने सदर थानाध्यक्ष को शो कॉज किया है. पंप मैनेजर की मर्डर व लूटपाट के खुलासे के लिए सिटी एसपी नीरज कुमार के लीडरशीप में एसआइटी गठित की गयी है.