धनबाद: काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के आलोक में मतगणना कर्मियों का न्यु टाउन हॉल में चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हो गया. दो दिनों तक चले प्रशिक्षण में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दूसरे दिन उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि अगर किसी बूथ में दो कंट्रोल यूनिट का प्रयोग हुआ है तो उसे मतगणना में प्लस करके संबंधित प्रपत्र में मतगणना कर्मी अंकित करेंगे.मतगणना हॉल में मोबाइल का प्रयोग वर्जित है. इसलिए कोई भी मतगणना कर्मी मोबाइल लेकर कृषि बाजार प्रांगण में नहीं लायेंगे. मतगणना कर्मियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था ड्राइविंग स्कूल के प्रांगण में की गयी है. मास्टर ट्रेनर कुमार वंदन ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना के प्रत्येक चरण को बिंदुवार समझाया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट इस बात का ध्यान रखेंगे कि फ्लोचार्ट के अनुसार ही संबंधित मशीन की गिनती करें. फ्लोचार्ट पर एजेंट और कर्मियों का हस्ताक्षर करना ना भूलें. मतगणना के लिए लाई गई ईवीएम मशीन में अंकित मतों तथा मतलेखा में उल्लिखित मतों का मिलान भी अवश्य करें. माइक्रो आब्जर्वर का मुख्य काम यह है कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया पर नज़र बनाये रखें तथा संबंधित प्रपत्र में मतगणना परिणाम को संधारित करें. पुटकी सीओ सुरेंद्र कुमार ने मतगणना के स्मार्ट तरीके बताये जिससे गलती होने की संभावना नगण्य हो जाती है. उन्होंने वीवीपैट से निकली पर्चियों को गिनने के तरीकों के बारे में भी बतलाया.मास्टर ट्रेनर राज कुमार वर्मा तथा कुमार वंदन ने ईवीएम के कंट्रोल यूनिट का हैंड्स ऑन करके मतगणना करके दिखाया.मतगणना कृषि बाजार समिति के प्रांगण में 23 मई को सम्पन्न होगा. कुल छह विधान सभा के लिए 127 मतगणना टेबल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे जिनका प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ.मंगलवार 21 मई को न्यू टाउन हॉल में शाम 4 बजे मतगणना कार्य में लगे अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. आज के प्रशिक्षण में लगभग 600 मतगणना कर्मी उपस्थित थे.मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, कुमार वंदन, अनिल कुमार झा, संजय कुमार, रामलखन कुमार, पुष्कर चंद्र झा, मो. गफ्फार, बिराज कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे