गिरिडीह: पुलिस ने मजदूर संगठन समिति के 13 मेंबरों को अरेस्ट कर भेजा जेल

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने स्टेट गर्वमेंट द्वारा प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति (मसंस) के 13 मेंबरों को मंगलवार को अरेस्ट कर ली. पुलिस मसंस मेंबरों के पास से पुलिस ने बैनर-झंडा भी जब्त की है. मुफस्सिल थाना में एफआइआर दर्ज कर सभी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार को मजदूर दिवस के मौके पर प्रतिबंधित संगठन मसंस द्वारा मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सरकार के खिलाफ बैठक करने व देश विरोधी नारा लगाने की सूचना मिली थी. इंस्पेक्टर सह मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम बैनर-झंडा के साथ 13 मेंबरों को अरेस्ट कर ली. जेल भेजे गये लोगों में पुरनी पटेरिया के प्रधान मुर्मू, महुआटांड़ के मसूदन कोल, कानी कोल्हरिया के डेलियन कोल, गंगापुर के कालीचरण साव, टुंडी रोड चतरो के रंजीत कुमार राय, पुरनी पेटरिया के गुजर राय, महुआटांड़ के लखन कोल, अजीडीह के कन्हाई पांडेय, महुआटांड़ के धनेश्वर कोल, गंगापुर के अरविंद लाल टुडू, चुंगलो कोल्हरिया के कोलेश्वर कोल्ह, पुरनी पेटरिया के सीताराम सोरेन व भितिया के राजेंद्र कोल्ह शामिल है.