बिहार:पटना में छात्रा से छेड़खानी के विवाद में बवाल, फायरिंग, पत्थरबाजी, मारपीट, एक की मौत, हॉस्टल खाली कराये गये

पटना:पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट व लोकल लोगों के बीच सोमवार की रात छेड़खानी के विवाद में भिड़तं हो गयी.यूनिवर्सिटी का इलाका व अशोक राजपथ लगभग दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. फायरिंग हुई.पत्थरबाजी की गयी.विवाद में एक बेकसूर बुजुर्ग की मौत हो गयी.लोकल लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गोली लगने से हुई है.वहीं पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग पत्थरबाजी से घायल हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हुई.बवाल में अन्य आधा दर्जन लोगों के भी घायल होने की सूचना है. सोमवार की रात हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने मंगलवार को पटना कॉलेज के मिंटो और जैक्सन के साथ पटना साइंस कॉलेज के न्यूटन,फैराडे और कवेंडिस हॉस्टल को पुलिस ने खाली करा दिया. कार्रवाई के दौरान छात्रों ने विरोध किया मगर बड़ी संख्या में जवानों के होने के कारण किसी की एक न चली.बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और लड़कों को हॉस्टल से बाहर कर दिया.यूनिवर्सिटी की ओर से हॉस्टल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. [caption id="attachment_38785" align="alignnone" width="300"] क्या है मामला[/caption] कैंटीन में खराब खाना परोसने को लेकर शनिवार को कैवेंडिस और मिंटो हॉस्टल के छात्रों ने अशोक राजपथ में जमकर हंगामा और मारपीट की थी.कुछ छात्रों ने इस दौरान एक युवती पर फब्तियां कस दीं थीं,जिसका विरोध करने पर लालबाग निवासी युवक की पिटाई कर दी थी.पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ स्टूडेंटों को कस्टडी में लिया था.इसी केस में सोमवार देर शाम लोकल तीन लोग पीरबहोर पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने गये थे.मिंटो और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गये.दर्जनों छात्र हाथ में लाठी-डंडे लेकर कैंपस से बाहर निकले और लालबाग मोहल्ले की दुकानों पर हमला बोल दिया.छात्रों का दल दुकानों पर पथराव करने के साथ स्थानीय लोगों की पिटाई करने लगे आरोप है कि लोगों के विरोध करने पर छात्रों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.स्थानीय लोगों ने भी जवाबी फायरिंग की.छात्रों की ओर बम भी फेंके गये.इस दौरान पास की दुकान पर चाय पी रहे एक बेकसूर युवक की मौत हो गई पुलिस ने देर रात यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में छापेमारी कर 20 छात्रों को हिरासत में लिया.