पिता का हुआ एक्सिडेंट, डिलिवरी बॉय बन गया सात साल का बच्चा, रात 11 बजे तक चलाता है साइकिल,video viral

पिता के एक्सिडेंट के बाद साक साल के स्कूली बच्चे को जोमैटो का डिलिवरी बॉय बनना पड़ा है। राहुल मित्तल नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि बच्चा मात्र सात साल का है। वह अपने परिवार का सहयोग करने के लिए साइकिल से रात 11 बजे तक काम करता है।

पिता का हुआ एक्सिडेंट, डिलिवरी बॉय बन गया सात साल का बच्चा, रात 11 बजे तक चलाता है साइकिल,video viral
  • राहुल मित्तल नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया
  • स्कूल के बाद फूड डिलिवरी का काम करता है सात साल का बच्चा

नई दिल्ली। पिता के एक्सिडेंट के बाद साक साल के स्कूली बच्चे को जोमैटो का डिलिवरी बॉय बनना पड़ा है। राहुल मित्तल नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि बच्चा मात्र सात साल का है। वह अपने परिवार का सहयोग करने के लिए साइकिल से रात 11 बजे तक काम करता है।

 यह भी पढ़ें: झारखंड: CM हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप, कांग्रेस MLA कैश कांड के पीछे BJP, CID जांच में हो जायेगा स्पष्ट

वीडियो को ट्विटर पर इस वीडियो को लगभग 50 हजार लोग लोग देख चुके हैं। लोग बच्चे के जज्बे को की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में शख्स लड़के से सवाल करता है तो वह बताता है कि उसके पिता को चोट लगी है। इसलिए वह काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में वह शाम को छह बजे से रात के 11 बजे तक साइकिल से फूड डिलिवर करता है।

राहुल मित्तल ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ये सात साल का बच्चा पिता के एक्सिडेंट के बाद उनका काम कर रहा है। सुबह स्कूल भी जाता है। शाम को छह बजे के बाद जोमैटे को साथ डिलिवरी बॉय का काम करता है। ऐसे बच्चे का हौसला बढ़ाने की जरूरत है। पिता को मदद की जरूरत है ताकि फिर वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। मित्तल ने अपने ट्वीट में जोमैटो को भी टैग किया।

जौमैटो ने की बच्चे की मदद

राहुल मित्तल के इस पोस्ट पर जोमैटो की ओर से कहा गया कि डीटेल संदेश में भेजें। जोमैटो ने कहा कि वह बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठायेगा। राहुल मित्तल ने वीडियो पोस्ट में रिप्लाई करके कहा कि जोमैटो ने बच्चे की पिता की आईडी फ्रीज कर दी है। अब वह काम नहीं कर रहा है। जोमैटो ने बच्चे की आर्थिक मदद की है। जैसे ही उसके पिता काम करने लायक हो जायेंगे जोमैटो उनकी आईडी अनफ्रीज कर देगा।

चाइल्ड लेबर का सवाल उठा रहे थे लोग

ट्वीटर पर जहां एक ओर लोग बच्चे की तारीफ करने में लगे थे तो वहीं कुछ लोगों ने चाइल्ड लेबर का भी सवाल उठाया। कई यूजर ने कहा कि इतने छोटे बच्चे से इस तरह काम करवाना ठीक नहीं है। इससे उसकी शिक्षा प्रभावित होगी। जोमैटो को उसकी मदद करनी चाहिए। इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी मित्तल की पोस्ट पर बच्चे की जानकारी मांगी जिससे वे उसकी मदद कर सकें।