झारखंड: CM हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप, कांग्रेस MLA कैश कांड के पीछे BJP, CID जांच में हो जायेगा स्पष्ट

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े गये कांग्रेस के तीन एमएलए राजेश कच्छप, नमन बिक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोला है। सीएम  एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधायकों के कैश कांड का उद्गम स्थल बीजेपी का कमरा है।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप, कांग्रेस MLA कैश कांड के पीछे BJP, CID जांच में हो जायेगा स्पष्ट

रांची। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े गये कांग्रेस के तीन एमएलए राजेश कच्छप, नमन बिक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोला है। सीएम  एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधायकों के कैश कांड का उद्गम स्थल बीजेपी का कमरा है।

यह भी पढ़ें:MLA Cash Scandal: कोलकाता हाई कोर्ट का CBI जांच से इनकार, झारखंड के तीनों कांग्रेस MLA की याचिका खारिज

सीएम ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रही, बल्कि लोकतंत्र को खरीदने की बात कर रही है। जेपी के साथी संकेत दे रहे हैं कि वे लोग राजनीति की परिभाषा बदलने जा रहे हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में उनका जो आचरण रहा, वह कहीं न कहीं सरकार का ध्यान भटकाने की साजिश थी। इसे सरकार अच्छी तरह समझ रही है।

लोकतंत्र से खत्म हो गया है बीजेपी का विश्वास

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता तय करती है कि सीएम कौन होगा और पीएम कौन बनेगा, लेकिन विपक्ष का लोकतंत्र पर विश्वास खत्म हो गया है। विपक्ष धनबल पर विश्वास ज्यादा करने लगा है। इस अभियान में उसे कहीं सफलता मिल रही है तो कहीं फंसना भी पड़ रहा है। कांग्रेस के तीन एमएलए हिरासत में हैं, जो चिंता का विषय है। इसके लिए लंबे समय से प्रयास भी चल रहा था। अब इसकी छानबीन हो रही है। छानबीन में क्या बात आती है, इस चैनल में कौन-कौन शामिल हैं, इसका उद्गम स्थल कहां हैं, यह छानबीन के बाद ही पता चलेगा। बाद में यही स्पष्ट होगा कि इसका उद्गम स्थल बीजेपी का कमरा है।

बीजेपी नहीं चाहती देश में कोई दूसरा दल हो

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी की चाहत रही है कि उन्हें सत्ता चाहिए। वे यह नहीं चाहते हैं कि देश में दूसरा दल हो। स्पष्ट किया कि उन्हें जनता ने सत्ता दिया है और वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। वे अपने सहयोगी दलों को बचाने में पूरा सहयोग करेंगे। बीजेपी भी राजनीतिक दल है, उनकी पार्टी भी राजनीतिक दल है। जब राज्य की जनता का समर्थन प्राप्त है तो इस सरकार को किसी और से डरने की आवश्यकता नहीं है।