तमिलनाडु: डीएमके ने जीती वेल्लोर लोकसभा सीट, एआईएडीएमके कैंडिडेट को हराया

चेन्नै:तमिलनाडू की वेल्लोर लोकसभा सीट डीएमके ने जीत ली है. डीएमकी कैंडिडेट डीएम कथिर आनद ने एआइएडीएमके कैडिडेट एससी शमनुगाम को आठ हजार वोटों से पराजित किया. डीएमके उम्मीदवार डीएम कथिर आनंद को 4 लाख 85 हजार 340 वोट व एआईएडीएमके कैंडिडेट एसी शनमुगम को 4 लाख 77 हजार 199 वोट मिले. तमिलनाडु के मंत्री डी जयकुमार ने जी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि डीएमके ने महज 8 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. डीएमके ने चुनाव पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. अगले चुनाव में हम जीतेंगे और फिर से सत्ता में आएंगे. एनटीके उम्मीदवार दीपलक्ष्मी को महज 26 हजार 995 वोट ही मिले हैं. वैल्लोर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में 28 कैंडिडेट थे. वेल्लोर सीट में छह विधानसभा क्षेत्र- वेल्लोर,अनाईकट्टू, किलवैतिनंकुप्पम,गुडियाट्टम,वनियमवाडी और अंबूर हैं.यहां कुल 1,400 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. पांच अगस्त को ङुई वोटिंग में लगभग 63 पर्सेंट लोगों ने वोट डाले थे. एआईएडीएमके के चुनाव अभियान का नेतृत्व मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने किया था. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आनंद के अभियान का नेतृत्व किया था. पहले रद्द हुआ था चुनाव डीएमके के एक कैडिडेट के ठिकाने से लगभग 11.5 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव रद्द कर दिया था. सेकेंड फेज मेंवेल्लोर में 18 अप्रैल को चुनाव होना था. चुनाव आयोग ने इस संबंध में अनुशंसा राष्ट्रपति को भेजी थी. चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने वेल्लोर में चुनाव रद्द करने के फैसले को मंजूरी दे दी थी. वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसों के दुरुपयोग के आरोप में किसी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव रद्द होने का यह पहला मामला भी रहा था.