धनबाद: राजगंज में फर्जी एमबीबीएस डिग्री पर डॉक्टरी करनेवाला जेल गया

डीसी के आर्डर पर एसडीओ व सिविल सर्जन ने श्री साईं बाबा हॉस्पिटल में की छापेमार, हॉस्पीटल सील धनबाद: धनबाद डिसिट्रिक एडमिशट्रेशन व हेल्थ डिपार्टमेंट की ज्वाइंट टीम ने राजगंज से गुरुवार को फर्जी एमबीबीएस डिग्री पर डॉक्टरी करनेवालानीरज रमण को अरेस्ट किया. फरडी डिग्री वाला डॉक्टर गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहा था. पकड़े गये नीरज रमण के पास एमबीबीएस की फर्जी डिग्री थी. डीसी ए दोड्डे ने एसडीओ अनन्य मित्तल व सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का को कार्रवाई के ऑर्डर दिये थे. राजगंज थाना में एफआइआर दर्ज कर पुलिस फरडी डॉक्टर को कोर्ट में पेशी के शुक्रवार को जेल भेज दी है. एसडीओ व सीएस की नेतृत्व वाली टीम राजगंज के जीटी रोड स्थित डोमनपुर में श्री साईं बाबा हॉस्पिटल में छापेमारी की. टीम ने जांच में हॉस्पीटल के संचालक नीरज रमण की एमबीबीएस डिग्री फर्जी पायी. संचालक अल्टरनेटिव मेडिकल का सर्टिफिकेट लेकर खुद को एमबीबीएस डिग्रीधारी बता पेसेंट का इलाज कर रहा था. टीम ने पाया कि हॉस्पीटल में एडमिट कई पेसेंट गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. झोलाछाप डॉक्टर ने इनका ऑपरेशन किया आैर अब इलाज कर रहा था. फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एसडीओ श्री मित्तल ने राजगंज पुलिस के हाथों फर्जी डॉक्टर को नीरज रमण को अरेस्ट कर एफआइर दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. बाघमारा के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष कुमार की लिखित शिकायत पर राजगंज थाना में नीरज रमण पर आइपीसी की धारा 416, 17, 18, 19, 471, 23, 24, 25, 44, 269, 270, 336, 337, 338, इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की धारा 15/25, इंडियन मेडिसिन एक्ट 6 ए (1) व ड्रग एंड कंसल्टेंट एक्ट 1940 की धारा 27 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है.