धनबाद: म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति ऑटो स्ट्राइक जारी

धनबाद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के साथ मंगलवार को ऑटो यूनियनों की बैठक में कोई सहमति नहीं बन पायी है. ऑटो यूनयिनों का स्ट्राइक मंगलवार को दूसरे दिन भ जारी रहा. पांच सूत्री मांगें पूरी होने तक ऑटो स्ट्राइक जारी रखने की बात कही गयी है. ऑटो स्ट्राइक से धनबाद में जनजीवन प्रभावित है. धनबाद श्रमिक चौक, झरिया चार नंबर, लक्षमिनिया मोड़ आदि जगहों पर ऑटो से अवैध वसूली रोकने, कॉरपरेशन के पार्किंग शुल्क की वसूली में की जा रही मनमानी पर पोर लगाने, डीजल व पार्ट्स की दामों में वृद्धि के कारण किराया बढ़ाने, ऑटो का ठहराव सस्थल देने आदि मांगों को लेकर सोमवार से धनबाद के लगभग 10 हजार ऑटो स्ट्राइक पर हैं. झरिया, पाथरडीह, सिंदरी, कतरास, केंदुआ, पुटकी, सरायढेला आदि रूटों पर ऑोट नहीं चल रहे है.