आईपीएल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया

बेंगलुरु. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-11 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 14 से हरा दिया. 168 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये. इससे पहले टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाये. मनन वोहरा ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली. मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. टिम साउदी ने पहले ओवर में ईशान किशन को जीरो पर आउट कर दिया. उसके बाद उमेश यादव ने तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को आउट किया.सूर्यकुमार ने नौ और रोहित शर्मा ने शून्य रन बनाये. कीरोन पोलार्ड 13, जेपी डुमीनी 23 और क्रुणाल पंड्या ने 23 रन बनाये. बेंगलुरु के टिम साउदी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिये. विराट-मैकुलम ने की 60 रन की साझेदारी आरसीबी के ओपनर मनन वोहरा और क्विंटन डीकॉक ने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. क्विंटन डीकॉक सात और मनन वोहरा 38 रन बनाकर आउट हुये. उनके बाद ब्रैंडन मैकुलम- विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. मैकुलम 37 पर आउट हुये. कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 20वें ओवर में मिशेल मैक्लेनाघन की गेंद पर तीन छक्के लगाये. पारी के अठारहवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने मंदीप सिंह, विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर दिया.