Dhanbad News: सीएम 11 को नेशनल ग्रिड का उद्घाटन करेंगे, झरिया की मिठाई दुकान में रेड, टुंडी में बालू माइनिंग के खिलाफ रेड, रेलकर्मियों ने काला दिवस मनाया

सीएम करेंगे 11 को कांड्रा नेशनल ग्रिड का उद्घाटन करेंगे [caption id="attachment_39643" align="alignnone" width="156"] सीएम रघुवर दास.[/caption] धनबााद: सीएम रघुवर दास 11 अक्टूबर को कांड्रा नेशनल ग्रिड का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इस ग्रीड के चालू हो जाने से अब धनबाद को भरपूर बिजली मिलेगी. गोविंदपुर स्थित कांड्रा नेशनल ग्रिड को चार्ज कर लिया गया है. दुमका एक सर्किट बिजली देने को तैयार है, दूसरे सर्किट की भी गड़बड़ी ठीक कर ली गई है. दो दिन में ग्रिड में पावर लोड कर दिया जायेगा. सीएम दस अक्टूबर को इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. कांड्रा में पर्याप्त जगह न होने की वजह से गोल्फ ग्राउंड से ही सुबह 11 बजे सीएम ग्रिड का उद्घाटन करेंगे. बिजली विभाग की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है. ट्रांसमिशन का कार्य पूरा हो चुका है. ग्रिड भी चार्ज हो चुका है. अगले दो दिनों में ग्रिड में बिजली लोड कर दी जायेगी. दुमका से दोनों सर्किट को बिजली मिल रही है. दुमका के एक सर्किट में गड़बड़ी थी, नासिक महाराष्ट्र से इंजीनियर बुलाकर इसे दुरुस्त कर लिया गया है. सभी तरह के जांच कर लिए गये हैं.फिलहाल 40 से 45 मेगावाट की बिजली सपलाई होगी. एक सर्किट धैया फीडर और एक सर्किट अंडरग्राउंड तरीके से कांड्रा में बिजली सप्लाई करेगा. ग्रीड के चालू होने में छह साल लगे गोविंदपुर के कांड्रा स्थित नेशनल ग्रिड शुरू होने में छह साल लगे हैं. वर्ष 2013की दिसबंर मह में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ग्रीड का शिलान्यास किया था.इस ग्रीड को वर्ष 2017 तक चालू करने का टारगेट फिक्स था.ग्रिड निर्माण और लाइन बिछाने में 150 करोड़ से अधिक राशि खर्च हुई है. ग्रिड की कैपिसिटी 100 मेगावाट है. फिलहाल 40 से 45 मेगावाट की होगी बिजली सप्लाई होगी. धनबाद जिले में पर डे 180 मेगावाट बिजली की खपत है. धनबाद टाउन में ही 100 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. दुमका से जामताड़ा और नारायणपुर होते हुए कांड्रा गोविंदपुर तक 102 किमी की दूरी तय कर बिजली पहुंचेगी. दिसंबर तक तेनुघाट से मिलेगी 100 मेगावाट बिजली. एसडीओ के नेतृत्व में झरिया की दो मिठाई दुकान में रेड, खोवा, पनीर का सैंपल जब्त धनबाद: डीसी अमित कुमार के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने शुक्रवार को झरिया चार नंबर स्थित मां दुर्गा स्वीट्स एवं झरिया मेन रोड पर स्थित गोविंदा स्वीट्स में रेड मारा.एसडीएम ने बताया कि दुर्गापूजा, दशहरा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए मां दुर्गा स्वीट्स एवं झरिया मेन रोड पर स्थित गोविंदा स्वीट्स में रेड की गई. रेड क्रम में दोनों मिठाई की दुकान से खोवा, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया. सैंपल को जांच के लिए रांची के नामकुम स्थित लेबोरेटरी में भेजा जायेगा.सैंपल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने की रिपोर्ट मिलने पर मां दुर्गा स्वीट्स एवं गोविंदा स्वीट्स पर फूड सेफ्टी एक्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. विशेषकर पर्व और त्योहारों के मौसम में मिठाई की भारी मांग होने के कारण इसमें मिलावट होने से इंकार नहीं किया जा सकता. खाद्य पदार्थ में मिलावट होने की शिकायतें मिलती रहती है. मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. रेड की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.रेड में एसडीएम राज महेश्वरम, फूड सेफ्टी ऑफिसर आदिती सिंह व अन्य स्टाफ शामिल थे. पूर्वी टुंडी में पुलिस की इलिगल बालू माइनिंग के खिलाफ रेड, पांच अरेस्ट, आठ ट्रक जब्त धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार की सुबह पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया में बालू माफिया के खिलाफ रेड की है. पुलिस ने बालू माइनिंग में लगे पांच लोगों को पकड़ आठ ट्रक जब्त की है. पकड़े गये लोगों में दाउद अंसारी (शहराज),गौतम रवानी (बड़बाद),प्रताप महतो (पाण्डुवा बजरा),रहमान अंसारी (करमदाहा),उदित राम (पोखरिया)शामिल हैं. एनजीटी की रोक और नदियों में पानी रहने के बावजूद घाटों से इलिगल रूप से बालू की माइनिंग की जा रही है. सीसीआर डीएसपी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस अहले सुबह पालोबेड़ा घाट पर रेड कर 8 ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक बाईक समेत पांच लोगों को पकड़ी. पांचों लोग बालू माइनिंग कारोबार में अवैध रूप से चालान काटने में संलिप्त थे. पुलिस इन लोगों के पास से तीन लैपटॉप तथा 3 मोबाईल फोन भी जब्त की है. पुलिस रेड तके दौरान इलिगल बालू कारोबार का सरगना संतोष महतो भागने में सफल रहा. ट्रकों के ड्राइवर भी पुलिस को देख भाग निकले. पालोबेड़ा बालू घाट का टेंडर नहीं हुआ है. इलिगल बालू कारोबार में गांव के ही संतोष कुमार महतो एक बालू स्टॉक लीज के आड़ में पालोबेड़ा नदी घाट से इलिगल रूप से बालू माइनिंग व बालू उठाव करवाता है. पुलिस की सूचना पर माइनिंग अफसर निशांत अभिषेक व माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. जब्त वाहन व पकड़े गये लोगों को पुलिस स्टेशन लाया गया. मामले में माइनिंग डिपार्टमेंट की ओर से पुलिस में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. रेलकर्मियों ने देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस के विरोध में काला दिवस मनाया धनबाद: पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के खिलाफ शुक्रवार को देशभर के रेल कर्मचारियों ने आंदोलन किया.ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर काला दिवस मनाया. रेल प्रशासन व रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ  नारेबाजी की. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार कि ट्रेन को प्राइवेट हाथों में सौंप कर रेलवे निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. आने वाले दिनों में इससे बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रभावित होंगे.रेलवे में तेजी से हो रहे निजीकरण से यह पूरी तरह प्राइवेट हाथों द्वारा संचालित होने लगेगा.इससे अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.