धनबाद: मारवाड़ी युथ ब्रिगेड ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

धनबाद: मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन धनबाद क्लब के ओयस्टर हॉल में किया.कार्यक्रम की शुरुआत मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित उर्मिला गुटगुटिया, निर्मला तुलस्यान, अनिता अग्रवाल, अनीता मिश्रा, राज रिटोलिया एवं मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के मुख्य संयोजक नंद लाल अग्रवाल, अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव संजय गोयल, कोषाध्यक्ष सुनील तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक सुशील अग्रवाल, केशव हाड़ोदिया एवं रमेश रिटोलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया.राष्ट्रगान एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई.अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए यूथ ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों के बारे में विस्तार से बताया. महासचिव संजय गोयल ने कहा कि मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड का लगातार यह चौथा आयोजन है जिसमें कुल 200 बच्चों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए समाज एवं अपने माता पिता को गौरवान्वित किया.सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार श्रेवी गोयल को दिया गया जिन्होंने 99.7 प्रतिशत बारहवीं कक्षा में प्राप्त कर पूरे समाज का नाम रोशन किया.32 बच्चों को विशेष श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में इस वर्ष सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कुल 25 बच्चों एवं उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया.बच्चे एवं उनके माता पिता यह सम्मान पाकर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे थे.मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के कार्यक्रम संयोजक सुशील अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आती है और प्रत्येक साल इसकी संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हो रहा है .ऐसा लगता है कि हमारे समाज में माता लक्ष्मी के साथ साथ सरस्वती जी भी साक्षात विराजमान है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के संयोजक महेंद्र अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, अध्यक्ष संजीव अग्रवाल,महासचिव संजय गोयल, कोषाध्यक्ष सुनील तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक सुशील अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, दीपक लाडिया, मनीष शर्मा, कृष्णा खंडेलवाल, संदीप कटेसरिया, आशीष जैन, विकास अग्रवाल, आनंद तुलस्यान, चेतन गोयनका, कृष्णा अग्रवाल, दिलीप गोयल, दिनेश हेलीवाल, सुभाष चौधरी, विकास झंझरिया, प्रकाश चौधरी, नितिन हाड़ोदिया, अजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेश पटवारी, आर बी गोयल, सुरेश अग्रवाल, मिट्ठू सरिया, गोपाल कटेसरिया, लक्ष्मण कनोडिया, प्रतीक अग्रवाल आदि का योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन गोपी कटेसरिया ने किया. सरस्वती शिशु मंदिर कतरास के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.