धनबाद: 7 वीं आर्थिक जनगणना का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

धनबाद: 7वीं आर्थिक जनगणना का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सी एस सी के राज्य प्रभारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आज न्यू टाउन हॉल में आयोजित हुआ. प्रशिक्षण में सी एस सी के अफसर इंद्रजीत कुमार , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी एवं NSSO के अफसर अजय कुमार एवं पुरुषोत्तम कुमार अग्रवाल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. राज्य प्रभारी शंभू कुमार ने प्रशिक्षण में बताया कि यह आर्थिक गणना एप आधारित एवं पेपर लेस होगी. इसमें ऑनलाइन सर्वे किया जायेगा इस गणना को सांख्यिकी मंत्रालय के तत्वाधान में किया जा रहा है. आर्थिक जनगणना में जिले के सभी मकानों, दुकानों के अलावा छोटे-बड़े उद्योगों का सर्वे होना है. इसमें CSC संचालक , सुपरवाइजर के रूप में कार्य करेंगे और इनके अंदर निबंधित इनूमरेटरो के द्वारा सर्वे किया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएससी मैनेजर अंजर हुसैन, सुनील कुमार, सरफराज अंसारी एवं ब्लॉक मैनेजर तथा पूरे जिले के VLE सुपरवाइजर एवं उनके इनुमरेटर उपस्थित थे.