धनबाद: डीसीए का सुपर-30 निशुल्क समर कैंप 24 मई से

धनबाद: धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की ओर से आयोजित सुपर-30 समर कोचिंग कैंप 24 मई से शुरू होगा. कैंप का आयोजन सिंफर मैदान में किया गया है. इसमें आठ से 12 वर्ष तक के बच्चे, अंडर-14 और अंडर-16 के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.लड़कियों के लिए भी कैंप का आयोजन किया गया है. होटल रैमसन में रविवार को आयोजित धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अंडर-12 के बच्चों के लिए निबंधन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. रजिस्ट्रेशन 23 मई तक कराये जा सकेंगे. इसमें एक सितंबर 2007 से एक सितंबर 2011 के बीच आयु तिथि के बच्चे भाग ले सकेंगे. महिला एवम बाकी ग्रुप के खिलाड़ियों का निबंधन निशुल्क होगा.। महिला वर्ग में आयु सीमा नहीं रखी गई है. बाकी ग्रुप के खिलाडियों को पिछले सत्र में उनके प्रदर्शन के आधार पर कैंप में आमंत्रित किया जायेगा जो कि निशुल्क होगा. कैंप में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर को आमंत्रित किया गया है. बैठक में मौजूदा क्रिकेट सत्र के साथ ही अन्य मुद़दों पर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में महासचिव विनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संजीव झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा व बीएच खान, धर्मेंद्र कुमार, डा राजशेखर सिंह, रविजीत सिंह डांग, इंद्रजीत सिंह, वेणुगाेपाल, महेश गोराई आदि उपस्थित थे. क्रिकेटरों से मांगे सुझाव धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने 24 मई को शाम चार बजे प्रबंध समिति की बैठक बुलाई है. इसमें अगले साल के होनेवाले टूर्नामेंट के स्वरूप पर चर्चा की जायेगी. अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी टीम, कोच, क्रिकेट से जुडे लोग इसमें अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकते हैं. वे धनबाद क्रिकेट संघ के मेलआइडी ([email protected]) और वाट्सएप पर भी अपने सुझाव दे सकेंगे. अगले सत्र में टूर्नामेंट के स्वरूप पर बदलाव को लेकर विचार किया जा रहा है.