धनबाद: मतगणना के लिए दो शिफ्ट में प्रशिक्षण प्रारंभ

धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को निर्धारित मतगणना के लिए रविवार से न्यू टाउन हॉल में दो शिफ्ट में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. मौके पर एसी सह प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी श्याम नारायण राम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट तथा काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना से संबंधित विधि व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर सभी कर्मी समय से अवश्य पहुंच जायेंऔर अचूक रूप से मतगणना करें.पुटकी सीओ सुरेंद्र कुमार ने मतगणना को करने के स्मार्ट तरीके बताये जिससे गलती होने की संभावना नगण्य हो जाती है. उन्होंने वीवीपैट से निकली पर्चियों को गिनने के तरीकों के बारे में भी बतलाया. मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने मतगणना के प्रत्येक चरण को बिंदुवार समझाते हुए कहा कि 'जीरो टॉलरेंस' के तहत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतगणना संबंधित कार्य को कर्मी करें. काउंटिंग सुपरवाइजर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मतगणना के दौरान मतगणना सहायक द्वारा जोर से उच्चारण किये जाने वाले मतों को ध्यानपूर्वक लिखें।.उसपर एजेंट और कर्मियों का हस्ताक्षर करना ना भूलें. मतगणना के लिए यी गयी ईवीएम मशीन में अंकित मतों तथा मतलेखा में उल्लिखित मतों का मिलान भी अवश्य करें. प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा तथा श्री कुमार वंदन ने कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट के माध्यम से जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन कंट्रोल यूनिट तथा प्रपत्र 17सी का मिलान कर मतगणना प्रारंभ काउंटिंग असिस्टेंट द्वारा किया जायेगा.प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त मत की घोषणा काउंटिंग असिस्टेंट करेंगे, जिसे काउंटिंग सुपरवाइजर प्रपत्र 17 सी के भाग 2 में अंकित करेंगे. काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर इसकी निगरानी करेंगे तथा मतगणना एजेंट भी प्रपत्र 17 सी के भाग दो में अपने हस्ताक्षर करेंगे.एसी सह प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी श्याम नारायण राम ने बताया कि सोमवार को भी दो शिफ्ट में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण जारी रहेगा. आज लगभग 400 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री राम नारायण राम, सहायक पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, मुख्य प्रशिक्षण में पुष्कर चंद्र झा, आलोक कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार जायसवाल, राम लखन कुमार, अनिल कुमार झा, संजय कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, मो. गफ्फार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.