Jharkhand: धनबाद में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो सगी बहनों की मौत

झारखंड के धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया में बिरसा मुंडा पार्क के समीप सोमवार को अनकंट्रोल स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों बहनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्कॉर्पियो लगभग 100 मीटर तक स्कूटी घसीटती रही।

Jharkhand: धनबाद में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो सगी बहनों की मौत
जिया होरो व इशिका होरो (फाइल फोटो)।

धनबाद। झारखंड के धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया में बिरसा मुंडा पार्क के समीप सोमवार को अनकंट्रोल स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों बहनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्कॉर्पियो लगभग 100 मीटर तक स्कूटी घसीटती रही।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: हेमंत सोरेन, दिखा गुरुजी लुक, माता-पिता से मिल भावुक हुए
एक्सीडेंट में डीनोबली भूली की कक्षा नौवीं की स्टूडेंट जिया होरो की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी बड़ी बहन इशिका होरो की भी घटनास्थल पर मौत हो गई। इशिका होरो और जिया होरो के पिता जय होरो मलकेरा बीटीए स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य हैं।  बताया जा रहा है कि छोटी बहन जिया होरो को बड़ी बहन इशिका स्कूल से लेकर स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी स्कॉर्पियो ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

स्कॉर्पियो पर सवार दो युवक धनसार विक्ट्री कोलियारी निवासी प्रदीप कुमार मंडल और हनुमान मंदिर के निकट रहने वाले राजीव भारती को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंचकर दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले लिया। स्कॉर्पियो धनसार के अनुग्रह नगर निवासी गोविंद कुमार मंडल के नाम पर रजिस्टर्ड है।
तीसरी लेन से डिवाइडर फंड कर अनियंत्रित हुआ स्कॉर्पियो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्काॅर्पियो चालक मेमको के मोड़ से विनोद बिहारी चौक आ रहे थे। स्कॉर्पियो काफी स्पीड से चल रहा था। तभी स्कार्पियो दो लेन का डिवाइड फंड कर तीसरी लेन में आ गया, सामने स्कूटी चालक दोनों बहनें आ गईं, स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।र दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि स्काॅर्पियो ड्राइवर प्रदीप मंडल और राजू मंडल आंशिक रूप से जख्मी हो गए। उनके स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल गया। स्कॉर्पियो पलट गया। दो छात्राओं की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया। लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया।