Jharkhand: हेमंत सोरेन में दिखा गुरुजी लुक, माता-पिता से मिल भावुक हुए

झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन ने अपना लुक बदल लिया है। लंबी मूझें और सफेद दाढ़ी में वह अपने पिता शिबू सोरेन की तरह दिख रहे हैं, जिन्हें झारखंड में गुरुजी व दिशोम गुरु के नाम से जाना जाता है।

Jharkhand:  हेमंत सोरेन में दिखा गुरुजी लुक, माता-पिता से मिल भावुक हुए
हेमंत सोरेन का नया लुक।
  • गिरफ्तारी के बाद पहली बार जेल से निकले हेमंत
  • चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल हुए

रांची। झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन ने अपना लुक बदल लिया है। लंबी मूझें और सफेद दाढ़ी में वह अपने पिता शिबू सोरेन की तरह दिख रहे हैं, जिन्हें झारखंड में गुरुजी व दिशोम गुरु के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : रांची में मिनिस्टर आलमगीर आलम के पीएस के नौकर व अन्य ठिकानो  से 35 करोड़ रुपये कैश बरामद

झारखण्डी वह बीज है,

जिसे जितना मिट्टी में दबाओगे,
वह उतना विशाल वृक्ष बन कर उभरेगा।

जय झारखण्ड! pic.twitter.com/eCggSsADPv

— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2024

हेमंत सोरेन राजधानी रांची की जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पहली बार सोमवार को जेल से बाहर निकले। ईडी ने 31 जनवरी की रात हेमंत को अरेस्ट कर लिया था। तब से वह जेल में बंद हैं। हेमंत कोर्ट की अनुमति से हेमंत अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए एक दिन के लिए बाहर निकले थे। चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव नेमरा रवाना हुए। उन्होंने पिता शिबू सोरेन व मां रूपी सोरेन से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान हेमंत की वाइफ कल्पना भी उनके साथ थीं।

हेमंत सोरेन की दाढ़ी में दिखी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की छवि
एक्स सीएम हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे। इस दौरान उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। बढ़ी हुई दाढ़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की छवि दिखी। हेमंत सोरेन सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) पहुंचे। वहां उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता का हाल पूछा।  इससे जुड़ी फोटो हेमंत की वाइफ कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। हेमंत बिल्कुल अलग लुक में नजर आये। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। वे सफेद कुर्ता पहने हुए थे। बढ़ी हुई दाढ़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की छवि दिख रही थी।
मां से मिल भावुक हुए हेमंत सोरेन


हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म में सोमवार को शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने चाचा स्व. राजाराम सोरेन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। काफी दिनों के बाद अपने परिजनों से मिलकर वे भावुक हो गये। उन्होंने अपने पिता गुरुजी शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया। अपनी मां रूपी सोरेन से मिले, तो दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
सीएम चंपाई सोरेन समेत अन्य की बातचीत
हेमंत सोरेन अपनी वाइफ कल्पना सोरेन, अपने बच्चों व अन्य परिजनों के अलावा समर्थकों से मिले और बातचीत की। श्राद्धकर्म में पहुंचे सीएम चंपाई सोरेन के साथ भी हेमंत सोरेन ने बातचीत की। हेमंत  पिछले लगभग तीन माह से रांची की होटवार जेल में बंद हैं।

मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोगता, मंत्री बसंत सोरेन, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक सविता देवी, विधायक अनूप सिंह, विधायक इरफान अंसारी, विधायक सीता सोरेन, इंडिया गठबंधन के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम मुहम्मद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, फागू बेसरा, विनोद किस्कू, संजीव बेदिया सहित कई मौजूद थे।