झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षकों को कहा धैर्य रखें जल्द होगा स्थायीकरण

  • पारा शिक्षकों का डेलीगेशन सीएम से मिला
  • हेमंत ने होली के बाद बैठक बुलाने का दिया आश्वासन
रांची।सीएम हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षकों से धैर्य रखने की अपील की है। सीएम ने कहा है कि उनके स्थायीकरण व वेतनमान पर शीघ्र निर्णय होगा। उन्होंने यह आश्वासन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के डेलीगेशन को दिया। पारा शिक्षकों ने बजट में उनके लिए 1660 करोड़ रुपये के प्रावधान करने के लिए सीएम के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनकी समस्या का शीघ्र समाधान का आग्रह किया। सीएम ने डेलीगेशेन को अप्रशिक्षित, एनसी/एबी क्लियर एवं छतरपुर नौडीहा बाजार के पारा शिक्षकों के रोके गये मानदेय का भी शीघ्र भुगतान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा किकि किसी भी पारा शिक्षक की नौकरी नहीं जायेगी। उन्होंने वेतनमान को लेकर गठित होने वाली नियमावली को अंतिम रूप देने के लिए होली के बाद बैठक बुलाने का भी आश्वासन दिया। इससे पहले पारा शिक्षकों ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री मिथिलेश ठाकुर तथा बादल से भी मिलकर चुनाव पूर्व किये गये वायदे के अनुसार राज्य के सभी पारा शिक्षकों को स्थायी करने व वेतनमान देने की मांग की। डेलीगेशन में विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे, प्रद्युम्न कुमार सिंह, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, नरोत्तम सिंह मुंडा, दशरथ ठाकुर एवं मोहन मंडल शामिल थे।