बिहार: पुलिसकर्मियों द्वारा गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने में जब्त शराब को बेचने का वीडियो वायरल, दो पुलिस अफसर समेत चार कस्टडी, थानेदार अंडरग्राउंड

पटना: बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट पुलिस स्टेशन से ही शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस स्टेशन में जब्त कर रखी गयी शराब को पुलिसवाले ही शराब बेच रहे थे. इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस स्टेशन के दो पुलिस अफसर समेत चार लोगों को कस्टडी में लेकर ी पूछताछ चल रही है. डीजीपी के निर्देश पर पटना से आई अधिकारियों की टीम हिरासत में लिए गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है.गोपालगंज में कुचायकोट थाने की पुलिस का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि पुलिस की मिलीभगत से थाने में रखी गयी जब्त शराब की रात के अंधेरे में तस्करी की जा रही है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ट्रक में जब्त की गयी शराब भरी हुई थी. इस शराब को थाना से निकालकर पिकअप पर लादकर उसे कहीं और तस्करी के लिए भेजा जा रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद प्रभारी एसपी निताशा गुड़िया ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये.कुचायकोट थाना के द्वारा जब्त की गयी पूरी शराब की स्टॉक का मिलान किया गया. कुचायकोट थाने में तैनात एसआई महेंद्र कुमार, एसआई अशोक यादव, चौकीदार मुन्ना सिंह और ड्राइवर अमित कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. सबसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. सदर एसडीपीओ नरेश कुमार पासवान को थाने से शराब की तस्करी के मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गयी है. कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह सहित तीन एसआई के खिलाफ एफआइर दर्ज की गयी है. मामले का खुलासा होने के बाद एसआई सह थानाध्यक्ष रितेश सिंह फरार हैं.