धनबाद:डीआरयूसीसी की बैठक में डीसी पैसेंजर ट्रेन परिचालन की मांग, डीसी लाइन पर अब चलेगी मेमू

धनबाद: डीआरएम ऑफिस में डीआरयूसीसी की बैठक धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन परिचालन की मांग उठी. डीसी रेल लाइन फिर से चालू होने के बाद अधिकांश मेल व एक्सप्रेस ट्रेन इस लाइन पर चलना शुरु हो गया है लेकिन डीसी पैसेंजर अभी नहीं चालू हुई है. डीआरयूसीसी मेंबरों डीसी ट्रेन परिचालन की मांग उठायी. डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि डीसी पैसेंजर के तौर पर मेमू ट्रेन चलेगी. डिवीजन की ओर से जोनल। मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा गया है.रेक उपलब्ध होते ही धनबाद चंद्रपुरा के बीच मेमू का परिचालन शुरू हो जायेगा. बैठक में डीआरयूसीसी सदस्यों ने धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों के इमरजेंसी कोटे की सीटों में बढ़ोतरी, धनबाद स्टेशन के साउथ साइड तक वैकल्पिक रोड निर्माण, गया पुल के चौड़ीकरण और स्टेशन के मेन गेट द्वार पर फोरलेन की वजह से पैदल यात्रियों को आवाजाही में हो रही परेशानी से डीआरएम को अवगत कराया. डीआरएम से इस समस्या को अभिलंब दूर करने का भी आग्रह किया. डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कहा कि सदस्यों की मांगों पर जल्द पहल होगी. बैठक में सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडे, सीनियर डीएसटी अजीत कुमार, सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार समेत अफसर डीआरयूसीसी के मेंबर पिंटू कुमार सिंह, महेंद्र शर्मा, राजेश गुप्ता समेत सभी आठ मौजूद थे. पिंटूसिंह  जेडआरयूसीसी मेंबर चुने गये [caption id="attachment_36418" align="alignnone" width="300"] पिंटू कुमार सिंह (फाइल फोटो).[/caption] डीआरयूसीसी की बैठक में जेडआरयूसीसी मेंबर का चुनाव हुआ. जेडआरयूसीसी मेंबर के एक पोस्ट के लिए तीन डीआरयूसीसी मेंबर ने नॉमिनेशन किया था. धनबाद में डीआरयूसीसी के 8 मेंबर ने वोटिंग कर जेडआरयूसीसी मेंबर के लिए जेडीयू जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह को चुना. पिंटू को जेडआरयूसीसी मेंबरचुने जाने के बाद डीआरयूसीसी मेंबर और धनबाद रेल डिवीजन के अफसरों ने बधाई दी.