Avengers Endgame के नौ दिनो की कमाई 283 करोड़, तोड़ा रिकार्ड, फस्ट वीक की कमाई में Baahubali 2 और Dangal को पीछे छोड़ा

  • सेंकेंड वीक के दो दिनों में 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
  • रविवार यानी 10 वें तक कमाई 300 करोड़ के पार होने की संभावना
नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम Avengers Endgame ने नौ दिनों में 283 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. सेकेंड वीक के दो दिनों में फिल्म ने 21 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. 10वें दिन यानी सेकेंड वीक के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ पार कर जाने की कयास लगाये जा रहे है. भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बाहुबली 2, कृष 3 और दंगल समेत कई भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया है. मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में कमाई के मामले में कई भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया है. सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को लगी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने दो दिनों की कमाई के मामले में फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म बाहुबली 2 ने जहां दो दिनों में सिर्फ 80 करोड़ की कमाए थे, वहीं एवेंजर्स एंडगेम ने 104 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दो दिन की कमाई के मामले में बाहुबली 2 भारत की सबसे बड़ी फिल्म थी. एवेंजर्स एंडगेम एक हफ्ते में हिंदी फिल्मों से भी अधिक कमाई के मामले में आगे निकल गयी है. इस फिल्म ने आमिर खान की दंगल, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, रणबीर की संजू और प्रभास की बाहुबली की सप्ताहिक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दंगल ने एक सप्ताह में 197.54 करोड़ रुपए कमाए, टाइगर जिंदा है ने 206.04 करोड़ रुपए कमाए, ‘संजू’ ने 202 करोड़ रुपए कमाए और बाहुबली ने 247 करोड़ रुपये कमाए थे. कमाई के इन सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एवेंजर्स एंडगेम ने 283 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. एवेंजर्स एंडगेम ने फिल्म कृष 3 और उरी सर्जिकल स्ट्राइक के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि एवेंजर्स एंडगेम इस वीकेंड में 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। #AvengersEndgame biz at a glance... Crossed ₹ 50 cr: Day 1 ₹ 100 cr: Day 2 ₹ 150 cr: Day 3 ₹ 200 cr: Day 5 ₹ 250 cr: Day 7 Will it finish at ₹ 350 cr or cruise past ₹ 400 cr?... Biz in Week 2 will be the deciding factor. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) May 3, 2019 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के तहत एवेंजर्स एंडगेम ने अपनी पिछली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का ओपनिंग रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 2018 में रिलीज हुई इनफिनिटी वार ने ओपनिंग वीकेंड में 94.30 करोड़ की कमाई की थी.जबकि 26 अप्रैल को रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम ने 157.20 करोड़ की कमाई की. भारत में एवेंजर्स एंडगेम फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है.l एवेंजर्स एंडगेम को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया . माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत में 500 करोड़ रूपये तक की कमाई कर लेगी क्योंकि इस फिल्म को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के आने के पहले दो हफ़्ते का खुला मैदान मिलेगा.