धनबाद:आरोग्य भारती व गौ सेवा विभाग ने पशुओं के लिए विद्युत शवदाह गृह की मांग की

धनबाद। आरोग्य भारती धनबाद और गौ सेवा विभाग ने धनबाद में पशुओं के लिए विद्युत शवदाह गृह की मांग की है। आरोग्य भारती धनबाद के जिला सचिव जयप्रकाश नारायण सिंह और गौ सेवा प्रमुख झारखंड अजय भारतीया ने धनबाद एमएलए राज सिन्हा को  स्मार पत्र देकर धनबाद में एक विद्युत शवदाह गृह बनाने का आग्रह किया है। कहा गया है कि धनबाद में हर रोज़ पशुपालकों द्वारा पशु की मौत व लावारिस पशुओं को मौत के बाद किसी नाले या झाडियों में फेंक दिया जाता है।इससे आमजनों को रास्तों से गुजरना मुशिकल हो जाता है। यही नहीं मांस और चमरों के सड़न से पर्यावरण प्रदूषण का खतरा के साथ आम जनों में विभिन्न प्रकार के बिमारियों के फैलने की खतरा रहती है । धनबाद के जनता को इन सारी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए एकमात्र उपाय है विद्युत शव-दाह गृह का निर्माण होना। एमएलए राज सिन्हा ने ने आश्वासन दिया कि मामले को वह उचित मंच पर रखेंगे।