बिहार:12 घंटे के हाई वोल्‍टेज ड्रामा व डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद राबड़ी देवी झुकीं,बहू ऐश्‍वर्या राय को रात एक बजे घर में इंट्री देनी पड़ी

ससुराल में इंट्री, ऐश्‍वर्या ने पुलिस से वापस ली कंपलेन पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक्स सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास के बाहर रविवार को 12 घंटे यानी देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.आरजेडी सुप्रीम लालू यादव - एक्स सीएम राबड़ी देवी की व तेज प्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय अपनी सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती पर घर से प्रताड़ित कर निकालने का आरोप लगाते हुए घर के बाहर धरना पर बैठ गईं. लगभग12 घंटे के धरना के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के हस्तक्षेप पर राबड़ी देवी को झुकना पड़ा और वह अपने बहू ऐश्‍वर्या राय को रात एक बजे अपने घर में इंट्री दे दी. ऐश्‍वर्या ने माता-पिता के साथ दिया ससुराल में धरना ऐश्‍वर्या राय ने सास राबड़ी देवी पर ससुराल से निकालने का आरोप लगाते हुए घर का गेट खुलवाने की नाकाम कोशिश की. ससुराल का दरवाजा नहीं खुलने पर ऐश्‍वर्या राय अपने माता-पिता के साथ घर के बाहरी भाग में आमरण अनशन व धरना पर बैठ गयी. ऐश्‍वर्या राय के पिता एक्स मिनिस्टर चंद्रिका राय धरना के बीच से उठकर ) डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मिलने गये. डीजीपी से मिलकर लौटने के बाद चंद्रिका राय को धरना स्‍थल तक जाने नहीं दिया गया तो वह गेट पर अलग से धरना पर बैठ गये. राबड़ी आवास पर हंगामा, विरोध में लगे नारे धरनास्थल पर चंद्रिका राय के समर्थकों का जुटान हो गया. चंद्रि्का के समर्थकों ने लालू-राबड़ी विरोधी नारे लगाये. चंद्रिका राय के परिजनों ने कहा कि वे बेटी ऐश्‍वर्या के साथ उसकी ससुराल में इंट्री तक धरना व आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे. इधर डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय के हस्‍तक्षेप से देर रात ऐश्‍वर्या राय को राबड़ी आवास (ससुराल) में एंट्री दे दी गयी. डाइवोर्स नहीं चाहती है ऐश्‍वर्या लालू-राबड़ी के बडे बेटे एक्स मिनिस्टर तंजप्रतप यादव से चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय की शादी हुई है. शादी के छह महीने के भीतर ही तेज प्रताप यादव व एश्वर्या के बीच मतभेद हो गये. तेज प्रतप ने घर छोड़ दिया और वाइफ एश्वर्या से डाइवोर्स की अरजी कोर्ट में दाखिल कर दिया.मामले कोर्ट में पेंडिंग है.कोर्ट में डाइवोर्स का मामला चलने के बावजूद ऐश्‍वर्या राय अपने ससुराल (राबड़ी आवास) में ही रहतीं हैं. ऐश्‍वर्या का कहना है कि अभी डाइवोर्स का केस चल रहा है. डाईवोर्स हुआ नहीं है. ऐसे में वह ससुराल में ही रहेंगी। वे तलाक नहीं चाहती हैं. ऐश्‍वर्या कहती है कि अगर उनके ससुर लालू प्रसाद यादव घर में होते तो ऐसी नौबत नहीं आती. वह समस्या का समाधान कर सकते थे. ऐश्वर्या राय ने देर रात ससुराल (घर) में प्रवेश के बाद पुलिस से कंपलेन वापस ले ली है. ऐश्वर्या नेघर से निकाले जाने के बाद रविवार को दिन में ससुराल के लोगों सास व ननद द्वारा अभद्रता किये जाने की कंपलेन पुलिस में की थी. इसके बाद ऐश्वर्या अपने माता-पिता और परिजनों के साथ अपनी राबड़ी आवास (ससुराल)के बाहर धरने पर बैठ गयी थीं. ऐश्वर्या राय ने रविवार को मीडिया के सामने पहली बार सास एवं एक्स राबड़ी देवी के साथ-साथ बड़ी ननद व एमपी मीसा भारती पर उत्पीड़न कर घर से निकालने का आरोप लगाया. माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ वह राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर धरने पर बैठ गयीं.देर रात तक हाइ वोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा. ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन और पुलिस से मदद मांगी. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए डीजीपी से उनके आवास पर मिलकर कंपलेन की. राबड़ी ने अपने घर के बाहर देर रात तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे व डीजीपी के हस्तक्षेप पर बहुऐश्वर्या राय को घर में रखने पर तैयार हो गयीं. क्या है मामला ऐश्वर्या राय रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच पटना राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के गेट से बाहर निकली. ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी को फोन पर बताया कि जिस घर में वह रह रही हैं, उन्हें वहां असुरक्षा महसूस हो रही है. कंपलेन के बाद प्रमिला कुमारी टीम के साथ मामले की जांच करने राबड़ी आवास गयीं. राबड़ी देवी और उनकी बहू ऐश्वर्या राय दोनों ने एक-दूसरे से असुरक्षा की बात कही. लोकलपुलिस स्टेशन की पुलिस को बुलाकर कंपलेन दर्ज करायी गयी है. ऐश्वर्या ससुराल से निकाले जाने के बाद सचिवालय पुलिस स्टेशन गयीं. फिर पिता चंद्रिका राय और माता पूर्णिमा राय के साथ राबड़ी के आवास पर पहुंचकर धरने पर बैठ गयीं. ऐश्वर्या की कंपलेन के बाद महिला पुलिस की टीम भी पहुंची, लेकिन उन्हें राबड़ी देवी के मुख्य आवास में प्रवेश नहीं दिया गया. हालांकि, आवास के परिसर के रेस्ट हाउस में पुलिस ने ऐश्वर्या से पूछताछ की. लालू परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के बाद पुलिस ने ऐश्वर्या राय की सुरक्षा बढ़ा दी है. परिवार की नीयत ठीक नहीं:चंद्रिका राय ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं होता, तब तक ऐश्वर्या अपने ससुराल में ही रहेंगी. उन्होंने कहा कि ये लोग मेरी बेटी का हाथ मांगने खुद आये थे. मैं सहमत नहीं था, फिर भी सबकी खुशी के लिए मैंने शादी कर दी. मैं तो चाहता हूं कि सात जन्मों के वैवाहिक बंधन को मजबूत किया जाये. कई प्रयास भी मैंने किये. ये परिवार'ऐसा निकलेगा, इसकी कल्पना नहीं की थी. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार की नीयत ही खराब है, अन्यथा ऐसी स्थिति कभी नहीं बनती.अगर कोई समस्या है, तो समाधान होना चाहिए. मैंने जब दामाद तेज प्रताप से मिलने का प्रयास किया, तो मुझसे कहा कि गया कि अगर आप ऐसा कुछ करेंगे, तो वह जहर खा लेगा. ऐश्वर्या के भाई अपूर्व राय ने कहा कि तेजस्वी खुद को युवाओं का नेता बताते हैं, कहते हैं कि प्रदेश की समस्या का समाधान कर दूंगा.अपने घर की समस्या पर मौन हैं.ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने कहा कि सारी गलती मेरी ही थी कि उन लोगों (लालू परिवार) की बातों में आ गये. दामाद तेज प्रताप को समझाने की बहुत कोशिश की, बेटी की गृहस्‍थी नहीं टूटने देना चाहती थीं, इसलिए अभी तक वे लोग चुप थे. बेटी ने बताया तो नवरात्र पूजा छोड़कर आना पड़ा. राबड़ी देवी का असली चेहरा आज पता चला. जून से मुझे घर में खाना खाना नहीं दिया गया : ऐश्वर्या ऐश्वर्या राय ने मीडिया को बताया कि उनके सुसराल वाले, खास कर ननद मीसा भारती मुझे परेशान कर रही हैं. उन्होंने मुझे जून से खाना नहीं दिया. होटल-मायके से खाना मंगाकर खाती हूं. उन्हें रसोई घर में जाने नहीं दिया जाता. मदद को अपने प्रोटेक्शन अफसर को फोन किया, तो गालियां दीं. रसोई की चाबी तक सास अपने पास रख ली हैं.नवरात्र के पहले दिन पानी पीने के लिए उन्‍होंने किचेन की चाबी मांगी तो ननद मीसा भारती ने सास राबड़ी देवी के सामने दुर्व्‍यवहार किया, फिर धक्‍के देकर घर से निकाल दिया.ऐश्वर्या ने आरोप लगया कि ननद मीसा भारती द्वारा धक्का दिये जाने से बिछुआ गिर गया था. वह जान बचाने को भागी, तो एक कर्मचारी ने उनके मोबाइल फोन में रिकार्ड किये गये वीडियो को डिलिट करने का प्रयास किया. उन्हें बंद कर कर माता-पिता को भी आवास के भीतर नहीं आने दिया. मैने रविवार को जब अभद्रता की शिकायत की, तो मुझे बारिश में ही आवास से बाहर कर दिया गया. 14 सितंबर राबड़ी आवास से रोती हुई निकली थीं ऐश्‍वर्या ऐश्‍वर्या राय 14 सितंबर की दोपहर अचानक राबड़ी आवास से रोती हुई निकली थीं. घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चली गईं. इसका वीडियो वारयल हुआ था. हालांकि, देर शाम ऐश्‍वर्या फिर राबड़ी आवास लौट गईं थीं.ऐश्वर्या राय भी बड़े राजीतिक परिवार की बेटी हैं. ऐश्‍वर्या के दादा दरोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के सीएम थे. पिता चंद्रिका राय एक्स मिनिस्टर हैं. ऐश्‍वर्या दिल्ली से एमबीए किया है. मीसा ने दिया जवाब ऐश्‍वर्या के आरोपों पर देर शाम लालू प्रसाद यादव की बेटी व एमपी मीसा भारती ने जबाव दी है. मीशा कहा कि वे दिल्‍ली में हैं. अगर वे दिल्‍ली में हैं तो पटना में घर में ऐश्‍वर्या को कैसे धक्‍का दे सकती हैं? एक दिन सच्‍चाई सामने आयेगी.जिस दिन से ऐश्‍वर्या मेरे घर में आई है, बहन की तरह रही है. ऐश्‍वर्या के दुश्‍मन तो उनके मां-बाप ही हैं. मीसा ने कहा कि उनकी पूरी हमदर्दी ऐश्‍वर्या के साथ रही है.मीसा भारती ने कहा कि उन पर व उनके परिवार पर लगाये गये आरोपों के पीछे राजनीतिक कारण हैं. वे ऐश्‍वर्या राय के पिता चंद्रिका राय की वे इज्‍जत करती हैं.उनके लगाये आरोपों को वे खारिज करती हैं.