WhatsApp कर रहा है मैसेजिंग ऐप में कई अपडेट पर काम, मैसेज भेजने के बाद एडिट करने का आयेगा ऑप्शन 

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वर्तमान में अपडेट पर काम कर रहा है। इसमें ग्रुप चैट प्रतिभागी की सीमा को बढ़ाने और कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करने जैसे फीचर्स शामिल है। सूचना है कि वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए वॉट्सऐप प्रीमियम फीचर पर भी काम कर रहा है, ताकि वह चुनिंदा प्लान पर प्रीमियम फीचर पेश कर सके। 

WhatsApp कर रहा है मैसेजिंग ऐप में कई अपडेट पर काम, मैसेज भेजने के बाद एडिट करने का आयेगा ऑप्शन 

नई दिल्ली। वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वर्तमान में अपडेट पर काम कर रहा है। इसमें ग्रुप चैट प्रतिभागी की सीमा को बढ़ाने और कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करने जैसे फीचर्स शामिल है। सूचना है कि वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए वॉट्सऐप प्रीमियम फीचर पर भी काम कर रहा है, ताकि वह चुनिंदा प्लान पर प्रीमियम फीचर पेश कर सके। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: गोविंदपुर-साहेबगंज रोड पर गाय-भैंस लदे 10 वाहन जब्त, एक दर्जन लोग पुलिस कस्टडी में
मैसेज भेजने के बाद एडिट करने का ऑप्शन
वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स को एक समय सीमा के अंदर भेजे गये मैसेज को एडिट करने का विकल्प देगा। एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि WhatsApp फिलहाल ट्विटर की तरह ही एक नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इससे यूजर्स को अपने मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर इसे एडिट करने का ऑप्शन मिल जायेगा। नया फीचर एडिट किये गये मैसेज के लिए चैट बबल में एक 'एडिटेड लेबल' भी दिखायेगा।
WhatsApp ग्रुप में 1024 तक बढ़ जायेगी पार्टिसिपेंट्स की लिमिट
WhatsApp फिर से पार्टिसिपेंट्स की लिमिट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। अभी यह लिमिट 512 सदस्यों तक की है। लेकिन जल्द ही मेटा का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को एक ग्रुप में 1,024 सदस्यों को जोड़ने की अनुमति देगा। यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड और iOS वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स के चुनिंदा ग्रुप के लिए उपलब्ध होगा।
कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करना
वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कैप्शन के साथ फोटो, वीडियो और GIF भेजने की अनुमति देता है। लेकिन जल्द ही प्लेटफॉर्म एक नया अपडेट रोल आउट करेगा, जिससे यूजर्स कैप्शन के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स भेज सकेंगे। यह फीचर्स यूजर्स को सर्च ऑप्शन का उपयोग करके चैट पर आने वाले या भेजे गए किसी भी डॉक्यूमेंट को खोजने में भी मदद करेगी। यह सुविधा अभी विकास के अधीन है और जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए जारी की जायेगी।