पश्चिम बंगाल: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वायरल फोटो में दिख रहे जुल्फिकार अली बोले- जय श्रीराम कहना गुनाह है क्या?  

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फोटो में दिखे शख्स जुल्फिकार अली ने खुद सामने आकर सच्चाई बताते हुए ओवैसी को भी करारा जवाब दिया है। एक टीवी डिबेट शो में अपनी बात की शुरुआत 'भारत माता की जय' के साथ करने वाले जुल्फिकार अली ने AIMIM प्रवक्ता वारिश पठान को जमकर घेरा। उसने  यह भी पूछा कि क्या जय श्री राम बोलना गुनाह है?

पश्चिम बंगाल: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वायरल फोटो में दिख रहे जुल्फिकार अली बोले- जय श्रीराम कहना गुनाह है क्या?  
  • पीएम से कही थी यह बात, युवक ने खुद बताया

कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पश्चिम बंगाल की चुनाव सभा में दिखे मुस्लिम युवक जुल्फिकार अली की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पीएम के साथ इस तरह के फोटो को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह युवक कौन है तो पीएम मोदी की कान में उसने क्या कहा होगा।पीएम के साथ फोटो में दिखे शख्स जुल्फिकार अली ने खुद सामने आकर सच्चाई बताते हुए ओवैसी को भी करारा जवाब दिया है। एक टीवी डिबेट शो में अपनी बात की शुरुआत 'भारत माता की जय' के साथ करने वाले जुल्फिकार अली ने AIMIM प्रवक्ता वारिश पठान को जमकर घेरा। उसने  यह भी पूछा कि क्या जय श्री राम बोलना गुनाह है?
मैंने पीएम मोदी से कहा कि ना तो मैं पार्षद बनना चाहता हूं, ना ही एमएलए या एमपी

जुल्फिकार अली ने वायरल फोटो के बारे में बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में उनकी मुलाकात पीएम मोदी के साथ मुलाकात कैसे हुई और दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। जुल्फिकार ने पीएम मोदी को सैल्यूट किया तो उन्होंने भी सैल्यूट किया। इसके बाद पीएम मोदी ने उनका नाम पूछा और जानना चाहा कि वह क्या बनना चाहते हैं। जुल्फिकार ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि ना तो मैं पार्षद बनना चाहता हूं, ना ही एमएलए या एमपी। मैं अपनी देश की सेवा करना चाहता हूं। फिर मैंने पीएम मोदी से कहा कि मेरी इच्छा है कि उनके साथ एक फोटो खिंचवाऊं।साउथ कोलकाता जिले में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जुल्फिकार ने पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो दिखाते हुए कहा कि  हां, यह मैं ही हूं। मैं बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं. लेकिन कभी यह कल्पना नहीं की थी कि पीएम से मुलाकात हो पायेगी।जुल्फिकार ने कहा कि पीएम मोदी के साथ मुश्किल से 40 सेकेंड हुई बातचीत उनके साथ अगले 40 साल तक रहेगी।

ओवैसी तो बहुत पढ़े लिखे आदमी हैं, बैरिस्टर हैं, मैं उनकी बात का जवाब नहीं दे सकता

टीवी शो आज के एक डिबेट शो में जुल्फिकार ने कहा कि भारत माता की जय, वारिश पठान जी तो बोलेंगे नहीं भारत माता की जय, क्योंकि वह दूसरे किस्म के मुसलमान हैं, अलग-अलग किस्म के मुलसमान होते हैं।आपके ओवैसी तो बहुत पढ़े लिखे आदमी हैं, बैरिस्टर हैं, मैं उनकी बात का जवाब नहीं दे सकता हूं। जुल्फिकार ने कहा कि'मैं तो पीएम मोदी के पैर छूना चाहता था, लेकिन एसपीजी ने ऐसा नहीं करने दिया। मैं वहां बोल देता जय श्री राम।बोलिए क्या जय श्री राम बोलना गुनाह है हमारी किताब में? हम हिन्दुस्तानी होने के नाते बोल नहीं सकते? आप धर्म-धर्म को लड़ाना चाहते हैं?

मेरी टोपी मेरी जेब में थी और मैंने इसे पहन लिया

जुल्फिकार ने टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता के सवालों का जवाब देते हुए चुनौती दी कि यदि उनकी पार्टी घोषणा कर दे कि अगला सीएम एक मुसलमान को बनाने को तैयार हैं तो वह टीएमसी का समर्थन करने को तैयार हैं। जुल्फिकार अली ने अपना वोटर आईडी दिखाते हुए कहा कि मुझे किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है कि मैं मुसलमान हूं' कागज नहीं दिखायेंगे वाले तंज पर ओवैसी को जवाब देते हुए जुल्फिकार ने कहा कि ओवैसी जब विमान या ट्रेन में सफर करें तो कहिए कि टिकट ना कटाएं और कागज दिखाने से इनकार कर दें।जुल्फिकार ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा है कि 'यह मेरा वोटर आईडी कार्ड है। इस पर मेरा नाम और धर्म है। मैं अपने कागज दिखा रहा हूं। जो लीडर कह रहे हैं कि मैंने फोटो के लिए सिर पर टोपी पहनी, उन्हें यह जानना चाहिए कि सिर पर टोपी पहनने से आप मुसलमान नहीं हो जाते।कई गैर मुस्लिम नेता लोगों को दिखाने के लिए सिर पर टोपी पहनते हैं। मेरी टोपी मेरी जेब में थी और मैंने इसे पहन लिया।

अगर मोदीजी ने मुझे धक्का दे दिया होता तो ओवैसी मेरे साथ होते,ऐसी जगह खड़ा कर दिया कि अब दिखाना पड़ रहा है पहचान पत्र 

जुल्फिकार अली नेअपना एक पहचान पत्र दिखाया और बताया कि इस पर उनका और उनके पिता का नाम लिखा है। इसमें लिखा है कि वह भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि  मैं यह बात गर्व से कहता हूं कि मैं भारतीय हूं।लेकिन ओवैसी जी ने मुझे इस जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि मुझे अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ रहा है। एक मुसलमान ही मुसलमान को नीचा दिखा रहा है।जुल्फिकार ने कहा कि अभी सब लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन अगर उस वक्त मोदीजी केवल पुश कर दिए होते या धक्का मार दिये होते तब स्थिति कुछ और होगी। तब ये सब लोग (और ओवैसी) मेरे साथ खड़े होते। तब ये लोग बोलते कि यह अच्छे घर का लड़का है। इसके पिताजी को मैं जानता हूं, वह टीचर हैं। इसकी माता को मैं जानता हूं, वह टीचर हैं। उन्होंने बताया कि फोटो खींचे जाने के दौरान मंच पर पांच लोग थे, जिनमें सिर्फ मैं मुस्लिम था। उस समय अगर वह (नरेंद्र मोदी) हल्का-सा भी कहते कि मुझे शक है कि यह टेररिस्ट है, तो ये सब लोग (ओवैसी) मेरे घर आते। मेरे साथ खड़े होते।

ओवैसी ने कसा था तंज
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उक्त फोटो को लेकर तंज कसा तो होम मिनिस्टरअमित शाह ने उन्हें नसीहत दी कि वह भी किसी हिंदू के साथ फोटो खिंचवा लें। ओवैसी ने इस फोटो का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी आपने अखबार में  फोटो  देखा होगा कि मोदी जी के साथ एक टोपी वाला शख्स दिख रहा है जो उनकी कान में कुछ कह रहा है। मीडिया वालों ने मुझसे पूछा कि वह क्या बोला होगा। हमने कहा, उसने कान में कहा- मोदी जी मैं बांग्लादेशी नहीं हूं हम कागज नहीं दिखायेंगे एनआरसी, एनपीआर के लिए। उसने कहा होगा मोदी जी हम ट्रिपल तलाक के कानून को नहीं मानते। उसने कहा होगा कि मोदी जी मेरी तरह टोपी कब पहनेंगे आप। उसने कहा होगा मोदी जी मैं तो सिर पर टोपी पहना हूं आप जनता को टोपी मत पहनाओ।